सीकर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राजस्थान के सह प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में देश की जनता फिर से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिए आतुर है। इसके पीछे कारण यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार ने पांच वर्षों में शानदार विकास के कार्य किए हैं।
त्रिवेदी ने आज यहां पत्रकार वार्ता में दावा किया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने समाज के गरीब, वंचित वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास किया है, देश की अर्थ व्यवस्थाओं को विकास की शानदार ऊंचाईयों तक पहुंचाने का प्रयास किया और विश्व में भारत को छठें नंबर पर पहुंचाया। साथ ही राष्ट्र के स्वाभिमान, गौरव और सुरक्षा को नई ऊंचाई पर पहुंचाया।
उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में सरकार के बदलाव के सौ दिन पूरे हो गए और इन सौ दिनों में सरकार की किसानों की कर्जा माफी छलावा साबित हो गयी। नौजवानों को साढ़े तीन हजार का भत्ता मिलने का कोई आसार नहीं दिखता है। दस प्रतिशत जो आरक्षण जो गरीब सर्वाणों को मिला था, उसे लागू नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से किसानों को छह हजार रूपए मिलने थे वो राजस्थान के किसानों को मिल नहीं पा रहे हैं, क्योंकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार किसानों की सत्यापित सूची ही नहीं भेजी है। गरीब वर्ग के जो बीमार लोग है उनके लिए नई समस्याओं का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि भामाशाह योजना को बंद कर दिया और आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया।
त्रिवेदी ने कहा कि राज्य की जनता ने सौ दिन में अहसास कर लिया है कि गहलोत सरकार ने कितना काम किया है और कितना काम तमाम किया है। इस आधार पर उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मोदी सरकार के शानदार कार्य और यहां की सरकार द्वारा नौजवान, किसान, छात्र और बीमार लोगों के साथ किए गए छलावे के जो हालात है राजस्थान की जनता पुन: निर्णायक जनादेश देगी। कांग्रेस की स्थिति आज क्या है इसका प्रमाण यह है कि पिछले दिनों की तीन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद भी उत्तर प्रदेश में उनके सहयोगी उनको तीन सीट भी देने को तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि सीकर में चाहे यमुना जल के आने का विषय हो या फोर लेन की सड़कें सीकर के सभी क्षेत्रों में पहुंची है। चाहे मेडिकल कॉलेज का विषय हो या सैनिक अकादमी खोलने का विषय हो। उन्होंने कहा कि मेरा पूर्ण विश्वास है कि सीकर के स्थानीय स्तर से देखे, राजस्थान के प्रदेश स्तर से देखे और राष्ट्रीय स्तर तक देखें सारी समस्याएं सुलझ गई है।
कांग्रेस द्वारा आज जारी किए गए घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमे कुछ भी नया नहीं है। अपनी फितरत के अनुसार वो सिर्फ वादे करते रहे हैं। इस अवसर प्रदेश मीडिया प्रमुख विमल कटियार, जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी, सांसद व भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, लोकसभा सह संयोजक केडी बाबर और पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी भी मौजूद रहे।