Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mamta Banerjee releases Trinamool's first election video for Lok Sabha elections - ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव मद्देनजर तृणमूल का पहला चुनावी वीडियो जारी किया - Sabguru News
होम Headlines ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव मद्देनजर तृणमूल का पहला चुनावी वीडियो जारी किया

ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव मद्देनजर तृणमूल का पहला चुनावी वीडियो जारी किया

0
ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव मद्देनजर तृणमूल का पहला चुनावी वीडियो जारी किया
Mamta Banerjee releases Trinamool's first election video for Lok Sabha elections
Mamta Banerjee releases Trinamool's first election video for Lok Sabha elections
Mamta Banerjee releases Trinamool’s first election video for Lok Sabha elections

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के मद्देनजर गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस का एक नया म्यूजिक वीडियो जारी किया।

बनर्जी ने इस म्यूजिक वीडियो को सोशल मीडिया के सभी चैनलों-फेसबुक, ट्वीटर, यूट्यूब और इस्टाग्राम पर शेयर किया है। ढ़ाई मिनट के इस वीडियो में बंगाल में शांति, समरसता और प्रगति को दर्शाया गया है। बनर्जी ने फेसबुक के माध्यम से लिखा, ‘मैं लोकसभा चुनाव को लेकर नये म्यूजिक वीडियो को साझा कर बहुत खुश हूं, ‘मां, माटी, मानुष’। ‘

तृणमूल ने गत हफ्ते वीडियो की एक नई श्रंखला जारी की जिसका शीर्षक था ‘प्रधानमंत्री हिसाब दो’। इस श्रंखला में सुश्री बनर्जी के शासन काल में बंगाल में विकास की तेज रफ्तार को दर्शाया गया है।