Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
TVS Radeon crosses 1 lakh sales milestone - टीवीएस रेडियाॅन ने 1 लाख युनिट्स की बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया - Sabguru News
होम Business Auto Mobile टीवीएस रेडियाॅन ने 1 लाख युनिट्स की बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया

टीवीएस रेडियाॅन ने 1 लाख युनिट्स की बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया

0
टीवीएस रेडियाॅन ने 1 लाख युनिट्स की बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया
TVS Radeon crosses 1 lakh sales milestone
TVS Radeon crosses 1 lakh sales milestone
TVS Radeon crosses 1 lakh sales milestone

होसुर । दुनिया भर में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज ऐलान किया है कि इसकी 110 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकल टीवीएस रेडियाॅन ने 1 लाख युनिट्स की बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है।

यह मोटरसाइकल अपने वर्ग में पहली बार पेश किए गए कई फीचर्स तथा उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए बनाए गए डिज़ाइन के साथ परफोर्मेन्स में किसी तरह का समझौता किए बिना राइडर को आरामदायक, स्टाइलिश और पावरफुल राईड का अनुभव प्रदान करती है। अपने लाॅन्च के मात्र 7 महीनों में देश भर के उपभोक्ताओं में टीवीएस रेडियाॅन की मांग बहुत अधिक रही है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए अनिरुद्ध हल्दर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट (मार्केटिंग)- कम्यूटर मोटरसाइकल, स्कूटर एण्ड कोरपोरेट ब्राण्ड्स, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं की ज़रूरतों का गहराई से अध्ययन करने के बाद टीवीएस रेडियाॅन को तैयार किया गया है, मोटरसाइकल का डिज़ाइन पूरी तरह से उपयोगिता- उन्मुख है।

पिछले महीनों के दौरान टीवीएस रेडियाॅन को उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली है, साथ ही इसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। टीवीएस रेडियाॅन को ‘बुलंद’ मूल्यों और भारतीय व्यक्ति की महत्वाकांक्षाओं के लिए जाना जाता है और इसकी शुरूआत इन मूल्यों से कम नहीं हैं। अपने स्टाइलिश लुक एवं शानदार हैण्डलिंग के साथ यह मोटरसाइकल रोज़मर्रा के कम्यूटर्स की पहली पसंद बन गई है।’’

टीवीएस रेडियाॅन, मजबूत स्टील ट्युब्यूलर चेसीज़ से बनी सोलिड बाॅडी के साथ उपभोक्ताओं को पावरफुल और भरोसेमंद अनुभव प्रदान करती है। यह मोटरसाइकल, इस सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए विशेष फीचर सिन्क्रनाइज़्ड ब्रेकिंग टेक्नोलाॅजी1 के साथ आती है, जिससे बे्रकिंग के दौरान राइडर का मोटरसाइकल पर पूरा नियन्त्रण बना रहता है और फिसलने की संभावना कम हो जाती है। इस तरह यह टेक्नोलाॅजी राइडर की सुरक्षा को सुनिश्चित करती है।

सिन्क्रनाइज़्ड ब्रेकिंग टेक्नोलाॅजी का फायदा यह है कि इससे ब्रेक लगाने पर ब्रेकिंग की दूरी कम हो जाती है और राइडर का संतुलन बना रहता है। यह टेक्नोलाॅजी सुनिश्चित करती है कि रियर ब्रेक लगाने पर फ्रंट ब्रेक भी आॅटोमेटिक रूप से लग जाए। सिन्क्रनाइज़्ड ब्रेकिंग टेक्नोलाॅजी ;ैठज्द्ध वाहन के ब्रेकिंग परफोर्मेन्स को बेहतर बनाती है, इससे ब्रेकिंग की दूरी पारम्परिक ब्रेकिंग सिस्टम की तुलना में 10 फीसदी तक कम हो जाती है।

रिब्ड थाई पैड से युक्त स्टाइलिश पेट्रोल टैंक, क्रोम फिनिश्ड स्पीडोमीटर, शाॅक एब्ज़ाॅर्बर श्राउड और साइलेंसर- टीवीएस रेडियाॅन को अनूठा क्लासिक लुक देते हैं। टीवीएस रेडियाॅन 109.7 सीसी ड्यूरा लाईफ इंजिन के साथ आती है, जो शानदार पावर और्र इंंधन दक्षता देता है। मोटरसाइकल 7000 तचउ पर 8ण्4 च्ै पावर और 5000 तचउ पर 8ण्7 छउ टोर्क देती है। टीवीएस रेडियाॅन 10 लीटर के टैंक के साथ आती है तथा 69ण्3 ाउचस2 की शानदार ईंधन दक्षता प्रदान करती है। 5 साल की वारंटी के साथ यह व्हाईट, बेज, परपल और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है।

टीवीएस मोटर कंपनी के बारे में
हम एक प्रतिष्ठित दोपहिया एवं तिपहिया निर्माता हैं और 7 बिलियन अमेरिकी डाॅलर के टीवीएस ग्रुप की प्रमुख कंपनी हैं। उपभोक्ताओं के प्रति 100 सालों के भरोसे, मूल्यों तथा भरपूर जोश और उत्साह के साथ हमें गर्व है कि हम सर्वोच्च गुणवत्ता के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पाद पेश करते हैं। हम 60 देशों में मौजूद अपने सभी टच पाॅइन्ट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।

हम एकमात्र दोपहिया कंपनी है जिसे प्रतिष्ठित डेमिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हमारे उत्पाद पिछले चार सालों के दौरान लगातार जे.डी. पावर आईक्यूऐस एवं अपील सर्वेक्षेणों में अग्रणी स्थानों पर रहे हैं। हमें लगातार तीन सालों तक जे.डी. पावर कस्टमर सर्विस सैटिस्फैक्शन सर्वे में नंबर 1 कंपनी घोषित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें