मेरठ । होम अप्लायंसेस एवं उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हॉयर ने प्योरीकूल श्रृंखला के एयरकंडिशनर लाँच किये हैं जिसमें इन बिल्ट एयर प्याेरिफायर भी है।
कंपनी ने गुरूवार को यहां इस नये एयरकंडिशनर को लाँच किया और कहा कि शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण गंभीर समस्याओं का खतरा पैदा हो गया है। इसलिए हवा को शुद्ध करना लक्ज़री नहीं बल्कि एक जरूरत बन गया है। इस जरूरत को समझते हुए हॉयर इंडिया ने एयर कंडिशनर की प्योरीकूल श्रृंखला पेश की है जो इनडोर हवा में पाई जाने वाली धूल, पॉलेन, पालतू पशुओं के झड़ते बाल, छोटे कणों और धुंए के कणों को शुद्ध करती है।
नए प्योरीकूल एयरकंडिशनर घर के भीतर ठंडी हवा के साथ ही स्वच्छ एवं हाईजिनिक हवा प्रदान करते हैं। उसने कहा कि ये एयरकंडिशनर 5 स्टार और तीन स्टार रेटिंग वाले हैं और इसकी कीमत 74500 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है। कंपनी इसके कंप्रेसर पर 12 वर्ष की गारंटी दे रही है। नई प्योरीकूल श्रृंखला में हॉयर की सेल्फ क्लीनिंग इन्वर्टर टेक्नोलॉजी (एससीआईटी) भी है।