बेंगलुर । केंद्रीय मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने कहा है कि विकास की राह पर आगे बढ़ते रहने के लिए देश में स्थिर सरकार की जरूरत है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल जारी रखना जनता के लिए 2019 का आम चुनाव बेहतर मौका है।
बेंगलुरु (उत्तर) लोकसभा सीट से तीसरी बार प्रतिनिधित्व के लिए वोट मांगने निकले गौड़ा ने यशवंतपुर इलाके में चुनाव प्रचार के बीच संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में देश ने काफी तरक्की की है और इससे यह सिद्ध हुआ है कि कैसे एक राष्ट्र आर्थिक रूप से मजबूत बन सकता है तथा इसके विकास मॉडल को दूसरे देशों ने भी सराहा और अपनाया है।
उन्हाेंने कहा, “ देश की जनता के समर्थन से पिछले पांच साल में मोदी सरकार ने काफी उपलब्धियां हासिल की है। यही उपलब्धियां आम चुनाव के बाद भाजपा के दोबारा केंद्र की सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त करेगी तथा श्री मोदी पुन: प्रधानमंत्री बनेंगे।” कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री गौड़ा ने कहा कि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं और स्थानीय नेताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि वह तीसरी बार चुनाव जीतेंगे।
दूसरी तरफ गौड़ा के प्रतिद्वंद्वी एवं कर्नाटक के मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा ने कहा कि मतदाता इस बार जनता उन्हें (सदानंद) को नकार देगी और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री के रूप में गौड़ा कुछ कर पाने में विफल रहे हैं तथा स्थानीय जनता को उनके क्रियाकलापों के बारे में कुछ पता नहीं है। उन्होंने कहा, “ यह लड़ाई एक बाहरी (दक्षिण कन्नड़ निवासी सदानंद गौड़ा) और मेरे (एक स्थानीय युवा) के बीच है।”