Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Afghanistan Cricket Board removed captain Asgar Afghan before ICC World Cup - आईसीसी विश्वकप से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान असगर अफगान को हटाया - Sabguru News
होम World Asia News आईसीसी विश्वकप से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान असगर अफगान को हटाया

आईसीसी विश्वकप से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान असगर अफगान को हटाया

0
आईसीसी विश्वकप से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान असगर अफगान को हटाया
Afghanistan Cricket Board removed captain Asgar Afghan before ICC World Cup
Afghanistan Cricket Board removed captain Asgar Afghan before ICC World Cup
Afghanistan Cricket Board removed captain Asgar Afghan before ICC World Cup

नयी दिल्ली । आईसीसी विश्वकप से ठीक पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान असगर अफगान को बर्खास्त करते हुये टेस्ट, वनडे और ट्वंटी 20 टीम के लिये तीन नये कप्तानों की घोषणा कर दी है।

अफगान बोर्ड ने 28 साल के ऑलराउंडर गुलबदिन नाइब को वनडे टीम का कप्तान चुना है जो 31 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले आईसीसी विश्वकप में में भी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी संभालेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेल रहे स्टार ऑफ स्पिनर राशिद खान को वनडे टीम में उपकप्तान चुना है।

एसीबी ने अपने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुये कहा,“ एसीबी की चयन समिति ने गुलनाइब को वनडे कप्तान, राशिद को ट्वंटी 20 तथा रहमत शाह को टेस्ट टीम का कप्तान चुना है।” टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद को सबसे छोटे ट्वंटी 20 प्रारूप का नेतृत्व सौंपा गया है जबकि शफीकुल्लाह शफाक को उपकप्तान बनाया गया है। टेस्ट में रहमत शाह नये कप्तान होंगे जबकि हस्मत शाहिदी उनके साथ उपकप्तान का जिम्मा संभालेंगे।

नये कप्तानों में केवल राशिद ही पहले अफगानिस्तान की कप्तानी संभाल चुके हैं जबकि बाकी सभी खिलाड़ियों के पास नेतृत्व का अनुभव नहीं है। राशिद ने विश्वकप क्वालिफायर में गत वर्ष जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी की थी। हालांकि मौजूदा कप्तान असगर को हटाने का फैसला चौंकाने वाला है जिन्होंने पिछले चार वर्षाें में अफगानिस्तान के लिये सफल कप्तानी की है। उन्होंने जून 2018 में भारत के खिलाफ पहले ऐतिहासिक टेस्ट में भी टीम का नेतृत्व किया था। उनकी कप्तानी में टीम 33 वनडे और 37 ट्वंटी 20 जीत चुकी है।

31 साल के असगर की गत वर्ष विश्वकप क्वालिफायर में भी अहम भूमिका रही थी। हालांकि उनके टीम के साथ बने रहने की उम्मीद है। विश्वकप की तैयारी के लिये अफगानिस्तान की टीम आठ मई से स्कॉटलैंड और आयरलैंड का दौरा करेगी। टीमें फिर दो अभ्यास मैच 24 मई को पाकिस्तान और 27 मई को इंग्लैंड से खेलेंगी। अफगानिस्तान की टीम विश्वकप में एक जून को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी।