Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Electricity meter information online JVVNL - Sabguru News
होम Headlines अब आपके मीटर की जानकारी होगी ऑनलाइन JVVNL

अब आपके मीटर की जानकारी होगी ऑनलाइन JVVNL

0
अब आपके मीटर की जानकारी होगी ऑनलाइन JVVNL
Electricity meter information online
Electricity meter information online
Electricity meter information online

जयपुर : जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का जनता की सुविधा के लिए एक नया प्रयास जी हां आपको कई बार बिजली से संबंधित समस्या होती है जिसमें की आप यह पाते हैं कि आपका मीटर जरूरत से ज्यादा तेज चल रहा है।

जिससे आप की बिजली ज्यादा आ रही है और आपका बिजली का बिल बहुत अधिक आ रहा है इसके चलते हैं जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में एक नया प्रयास किया है जिससे इस तरह की समस्याएं कम होने लगेंगी और अंततः समाप्त हो जाएंगे जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने इसके लिए समय-समय पर बिजली के मीटर की टेस्टिंग का शुरुआत किया है।

जिसमें आप के मीटर की जांच होगी और आप के मीटर पर कितना लोड पड़ रहा है आप के मीटर की चलने की गति क्या है, यह सभी चीजें एक रिपोर्ट के माध्यम से बाहर निकल के आएगी और यह रिपोर्ट ऑनलाइन अपडेट हो जाएंगी और जब भी आपको इस प्रकार की समस्या होती है तो आप बिजली विभाग में इसकी शिकायत करते हैं। तो वह आपकी मीटर की स्थिति का पता आपकी पिछली ली गई रिपोर्ट से अनुमानित कर लेंगे और आपकी समस्या का निवारण करने के लिए पूरी तरीके से तैयार होंगे कि आखिर आप के मीटर में समस्या किस प्रकार की है।

आपको यह बता देते हैं यह बिल्कुल आम जांच का एक हिस्सा है जो कि लोगों के हित के लिए ही है जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने जयपुर में इसका पूरा कार्यभार यादव मेजरमेंट नाम से एक कंपनी है उन्हें दिया है जिसके टेस्टिंग एग्जीक्यूटिव समय-समय पर आपके बिजली के मीटर की टेस्टिंग करने के लिए उपस्थित होंगे।

किस प्रकार के उपकरण का होगा इस्तमाल

इनके पास इस प्रकार का पूरा उपकरण है जिससे कि आप के मीटर की पूरी जांच हो जाएगी और आप के मीटर पर कितना लोड है। आप के मीटर सामान्य रूप से चल रहा है या उसमें कोई असामान्य गतिविधि है इसका पता चलेगा।

बिजली के मीटर की जांच के लिए टेस्टिंग एग्जीक्यूटिव कई प्रकार के उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं जिसमें से कुछ के नाम हम आपको बताते हैं। जिसमें पहला है :-

एक्वा चेक : एक्वा चेक का कार्य बिजली के मीटर की एक्यूरेसी चेक करने का होता है जिसमें की बिजली के मीटर की पूरी एक्यूरेसी पता चल जाती है जिसमें यह उपकरण कई अन्य उपकरणों से भी जुड़ा रहता है जिससे इसे पूरी रिपोर्ट की स्थिति जानने में मदद मिलती है।

CT Device : सि.टी डिवाइस इसकी मदद से आप के मीटर पर करंट टाइम पर कितना लोड है यह जानकारी प्राप्त होती है या सीधे तौर पर एक्वा चेक उपकरण से जुड़ा रहता है।

HHU : एच.एच.यू. यह उपकरण मीटर की पूरी जांच होने के बाद उसकी जो भी रिपोर्ट निकलती है उसे प्रिंट करके निकाल देता है जिसमें कि आपकी मीटर की पूरी स्थिति की जानकारी होती है इसके अलावा भी कहीं ऐसे उपकरण है जो कि टेस्ट है किसी को इस्तेमाल करते हैं।

JVVNL METER TESTING
JVVNL METER TESTING

जब आपके घर में या अप्पार्टमेन्ट में ऐसी जाँच हो तो घबराए नहीं

यदि आपके आसपास या अपने घर में इस प्रकार की जांच हो रही है तो घबराएं नहीं कई लोगों के मन में यह डर रहता है कि आखिर यह क्या चल रहा है इसके लिए आपको इन सभी उपकरणों की कुछ तस्वीरें हमने इस खबर में उपलब्ध कराई हैं जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपको ऐसी स्थिति में घबराना नहीं है टेस्ट एक्जीक्यूटिव आप के मीटर में किसी प्रकार के छेड़छाड़ नहीं करते यह आप के फायदे के लिए ही हो रहा है जिससे शिकायतों की स्थिति को अच्छे से निदान करने का कदम उठाया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए बने रहिए sabguru.com/18-22 पर।