वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को अमरीकी खुफिया सेवा संगठन के प्रमुख रैंडोल्फ एल्लेस को पद से हटाने का आदेश दिया।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एस एच सैंडर्स ने जारी एक बयान में कहा कि एल्लेस ने पिछले दो वर्षों में खुफिया संगठन में बहुत अच्छा काम किया और राष्ट्रपति ने उनके (एल्लेस के) देश की 40 से अधिक वर्षों की सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।
संवाद समिति सीएनएन की रिपोर्ट में प्रशासन के कई अधिकारियों का हवाला दिया गया जिसमें कहा गया कि ट्रम्प ने व्हाइट हाउस के कार्यवाहक चीफ ऑफ स्टाफ मिक मुलवेनी को रैंडोल्फ को हटाने का आदेश दिया हालांकि इन अधिकारियों के नाम उजागर नहीं किए गए।
अमरीका के गृह सुरक्षा मामलों की प्रमुख रही कर्स्टजेन नील्सन के इस्तीफा देने के अगले ही दिन एल्लेस को पद से हटाने का आदेश दिया गया। नील्सन को कथित रूप से ट्रम्प के दबाव पर हटाया गया।
अमरीकी खुफिया सेवा के निदेशक के करीबी एक सूत्र के अनुसार खुफिया सेवा के निदेशक को दो सप्ताह पहले बताया गया था कि नेतृत्व में बदलाव होगा और उन्हें बदलाव होने तक रूकने के लिए कहा गया था।