Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
attack on chandra kant sharma rss in jammu and kashmir - Sabguru News
होम Breaking जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के अस्पताल में RSS नेता की हत्या

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के अस्पताल में RSS नेता की हत्या

0
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के अस्पताल में RSS नेता की हत्या
attack on chandra kant sharma rss in jammu and kashmir
attack on chandra kant sharma rss in jammu and kashmir
attack on chandra kant sharma rss in jammu and kashmir

Jammu Kashmir : आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के एक अस्पताल के अंदर आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा पर हमला किया।अभी तक की सबसे बड़ी खबर कश्मीर के किश्तवार अस्पताल में आर एस एस के नेता चंद्रकांत शर्मा की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या, इसके चलते हैं उनके पीएसओ यानि सुरक्षा कर्मी की गोली लगने से मौत हो गई हालांकि आर एस एस के नेता चंद्रकांत शर्मा को भी गोलियां लगी हैं और सुनने में यह भी आ रहा है उनकी स्थिति बहुत ही नाजुक थी उसके कुछ समय पश्चात उनकी मौत हो गई।

इसके अलावा आपको यह बता देते हैं कि आखरी घटना किसने करी स्त्रोत के अनुसार बुर्के में किसी आतंकवादी ने आर एस एस के नेता चंद्रकांत शर्मा पर यह जानलेवा हमला किया हमला इतना खतरनाक था कि उनके सुरक्षाकर्मी गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई आतंकवादियों ने किसी खास मकसद से ही आर एस एस के नेता चंद्रकांत शर्मा को निशाना बनाया इसके चलते जवानों का आतंकवादियों को ढूंढने का सर्च ऑपरेशन जारी है और आसपास के क्षेत्रों में भारी मात्रा में पुलिस तैनात कर दी गई है।

आर एस एस के इतने बड़े नेता के साथ इस तरह की घटना होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है अब इसका कहीं जुड़ाव किसी प्रकार से राजनीति से निकलता है या नहीं वह तो इसकी छानबीन होने के बाद ही पता लगेगा चुनाव का माहौल है और इस तरह की घटना होना चुनाव के इस दौर में किस प्रकार से भाजपा पर असर करती है या अन्य पार्टियों पर इसका असर होता है यह तो समय के चलते ही नजर आएगा।

यह घटना अपने आप में ही बहुत बड़ी थी पर कई बड़े बड़े मीडिया चैनलों ने इस घटना को केवल एक लाइन में ही समेट के खत्म कर दिया यहां बात आती है मीडिया को सोचना चाहिए कि कौन सी खबर जरूरी भी हो सकती है लेकिन बड़े-बड़े चैनल केवल अपनी टीआरपी समेटने में लगे रहते हैं।