अजमेर। महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र की ओर से मंगलवार को पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में जीवदया कार्यक्रम आयोजित किया गया।
केंद्र अध्यक्ष वीरा संतोष पंचोली ने बताया कि कार्यक्रम के तहत मूक एवं निरीह पक्षियों के रहने के लिए लकड़ी से बने घर, खाने के लिए चुग्गा पात्र तथा पीने के पानी के लिए परिण्डे आमजन को निशुल्क वितरित किए गए।
लायन आभा गांधी के अनुसार इस अवसर छात्राओं को पक्षियों के प्रति जीव दया की भावना रख कर उनके सरंक्षण पर जोर दिया, ताकि इन बेजुबान पक्षियो को बढ़ती गर्मी से राहत मिल सके।
कार्यक्रम संयोजक वीर गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर आमजन में जीव दया के प्रति जागरूकता लाने एवं उनके लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। समाजसेवी अशोक जैन एवम प्रेमदेवी जैन द्वारा स्वनिर्मित लकड़ी के बने सुविधाजनक घरौंदे एवम चुग्गापात्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर गीता रवि जैसवाल, निकिता पंचोली, मीनु स्पीक, सुनील स्टेनली, सुरेंद्र चौहान, राजेन्द्र गांधी, शाला स्टाफ सहित अन्य लोग उपस्थित थे। अंत मे शाला प्रधानाचार्य अंशु बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।