सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी ए2 कोर को कुछ समय पहले ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट और वाई-फाई सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया था। वहीं, Samsung Galaxy A2 Core की कीमत और पूरी स्पेसिफिकेशन्स की एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। गैलेक्सी ए2 कोर एंडरॉयड गो आधारित फोन होगा जो कि भारतीय मार्केट में मौजूद रेडमी गो को कड़ी टक्कर देगा। वहीं, हमें मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार Galaxy A2 Core को कंपनी 5,290 रुपए में लॉन्च करेगी। फोन को रेड, डार्क ग्रे और ब्लू कलर में पेश किया जाएगा। वहीं, शाओमी ने अपने रेडमी गो स्मार्टफोन को भारत में 4,499 रुपए में लॉन्च किया था।
Galaxy A2 Core की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
- गैलेक्सी ए2 कोर 5.0-इंच की क्यूएचडी एलसीडी डिसप्ले है।
- इसके साथ ही फोन में प्रोसेसिंग के लिए 1.6गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सनॉस 7870 चिपसेट देखने को मिलेगा।
- इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी ए2 कोर में 1जीबी रैम मैमोरी से और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी।
- फोन के रियर और फ्रंट में एफ/1.9 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
- गैलेक्सी ए2 कोर एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन होगा जो एंडरॉयड के 9 पाई ओएस पर पेश किया जाएगा।
- गैलेक्सी ए2 कोर 141.5 x 70.9 x 9.1एमएम डायमेंशन वाला होगा।
- पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,600एमएएच की बैटरी दी जाएगी।