श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार किए जाने की भारतीय जनता पार्टी की मांग पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्हाेंने गुरुवार को कहा कि वह ऐसे दांव-पेंच और धमकियों से डरने वाली नहीं हैं और ऐसी लकड़ी की भी नहीं बनी है जो आसानी से जला दी जाए।
जम्मू- कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागरिकों के लिए यातायात प्रतिबंध के बारे में लेकर भाजपा ने महबूबा पर लोगों को कथित तौर उकसाने के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। महबूबा ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा चाहती है कि मुझे कश्मीरियों को उनकी ही सड़कों का इस्तेमाल करने के लिए उकसाने पर गिरफ्तार किया जाए लेकिन ऐसे दांव-पेंच और धमकियों से मैं डरने वाली नहीं हूं। वे लोग भूल गए हैं कि मैं वो लकड़ी नहीं हूं जो आसानी से जल जाएगी।”
इस मामले पर भाजपा जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा, “महबूबा पर लोगों को बुधवार और रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध वाले आदेश का उल्लंघन के लिए उकसाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “हम सुश्री महबूबा द्वारा जनता को कानून तोड़ने के लिए उकसाने पर उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हैं।”