Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kieron Pollard gave wonderful birthday gift to his wife - कीरोन पोलार्ड ने पत्नी को दिया शानदार बर्थडे गिफ्ट - Sabguru News
होम Sports Cricket कीरोन पोलार्ड ने पत्नी को दिया शानदार बर्थडे गिफ्ट

कीरोन पोलार्ड ने पत्नी को दिया शानदार बर्थडे गिफ्ट

0
कीरोन पोलार्ड ने पत्नी को दिया शानदार बर्थडे गिफ्ट
Kieron Pollard gave wonderful birthday gift to his wife
Kieron Pollard gave wonderful birthday gift to his wife
Kieron Pollard gave wonderful birthday gift to his wife

मुंबई । किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में तूफानी पारी खेलने वाले मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी पत्नी को मैच विजयी पारी का बर्थडे गिफ्ट दिया है।

कल हुए इस मुकाबले में 31 गेंदों पर 10 छक्के और तीन चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 83 रन बनाने के बाद पोलार्ड ने कहा, “मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्हाेंने मुझे वह करने की हिम्मत दी जो मैं करता हूं। मैं अपनी पत्नी को भी शुक्रिया करना चाहता हूं। उनका आज जन्मदिन है और मैं यह पारी उन्हें समर्पित करता हूं।”

उन्हाेंने कहा, “मुझे वानखेड़े में बल्लेबाजी करना पंसद है इसलिये मैं ऊपरी क्रम पर खेलने गया। हमारी योजना रविचद्रंन अश्विन पर शॉटस लगाने की थी क्योंकि स्पिनर्स काे पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका लेकिन मैं शांत रहा।”

ऑलराउंडर ने कहा, “यह पिच गेंदबाजी करने के लिये मुश्किल थी और बल्लेबाजी करने के लिये आसान। जिस तरह की शुरूआत पंजाब को मिली थी उसके मुकाबले हमने अच्छी गेंदबाजी की। हम मध्य ओवरों में खेल को थोड़ा अपने पक्ष में लाने में कामयाब रहे लेकिन अंत में हम खास नहीं कर सके।” चोट के कारण इस मैच से बाहर रहे रोहित शर्मा के लिये पाेलार्ड ने कहा कि रोहित ही टीम के कप्तान रहेंगें और वह अगले मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुंबई में खेले गये मुकाबले में पंजाब के ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 100) ने विस्फोटक शतक ठाेका था और क्रिस गेल (63) ने आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली थी जिस पर कार्यवाहक कप्तान पोलार्ड की 10 छक्कों से सजी 83 रन की तूफानी पारी भारी पड़ गयी थी और मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब से रोमांचक मुकाबला आखिरी गेंद पर तीन विकेट से जीत लिया था।