मुंबई । मुंबई के वानखेड़े मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार का सामना करने से निराश किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचद्रंन अश्विन ने कहा कि यदि टीम ने क्षेत्ररक्षण में ओर अधिक मेहनत की होती तो शायद मुकाबले का नतीजा उनके पक्ष में होता।
अश्विन ने कहा, “हमने क्षेत्ररक्षण में भी कुछ गलतियां की। अगर हमने अधिक मुस्तैदी से क्षेत्ररक्षण किया होता तो शायद परिणाम हमारे पक्ष में भी हो सकता था। इस स्कोर का बचाव किया जा सकता था।” उन्होंने कहा, “इस मैदान पर स्कोर का बचाव करना बेहद मुश्किल है। हम 12वें ओवर तक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उसके बाद हमने थोड़ी लय खो दी जबकि उस समय अच्छी बल्लेबाजी करना बेहद महत्वपूर्ण था।”
आखिरी ओवर डालने वाले अंकित राजपूत के लिए अश्विन ने कहा, “अंकित राजपूत को पहले ही ओवर में उंगली पर चोट लग गयी थी लेकिन अच्छा रहा कि उन्हाेंने पावरप्ले में तीन ओवर डाले। मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और हमने मध्य ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।” सैम करेन के लिए अश्विन ने कहा, “करेन दवाब में थे और जब मैदान पर ओस हो तब गेंद फेंकने में अक्सर परेशानी आती है और आप यॉर्कर से चूक जाते हैं और सैम के साथ ऐसा ही हुआ। लेकिन मुझे लगता है कि सैम अनुभव के साथ और बेहतर हो जायेंगे।”
पंजाब से मैच छीनने वाले कीरोन पोलार्ड के लिए अश्विन ने कहा, “पोलार्ड ने कमाल की बल्लेबाजी की और हमसे जीत छीन ली।” अपनी टीम के शतकधारी लोकेश राहुल के लिए अश्विन ने कहा कि लोकेश राहुल ने पूरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की लेकिन हमें अपनी याेजनाओं को लागू करने में और स्मार्ट होना होगा। उन्होंने बताया कि क्रिस गेल की कमर में खिंचाव आ गया है और उनकी फिटनेस पर लगातार नजर रखी जायेगी।