Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Congress blames, bjp candidate demage their parti persons - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur जालोर-सिरोही : कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा ‘अपनी ही पार्टी के लोगों को टारगेटेड नुकसान पहुंचाया’

जालोर-सिरोही : कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा ‘अपनी ही पार्टी के लोगों को टारगेटेड नुकसान पहुंचाया’

0
जालोर-सिरोही : कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा ‘अपनी ही पार्टी के लोगों को टारगेटेड नुकसान पहुंचाया’
सिरोही में जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी का स्वागत करते सिरोही विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
सिरोही में जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी का स्वागत करते सिरोही विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
सिरोही में जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी का स्वागत करते सिरोही विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी ने गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह दस साल से जालोर-सिरोही के सांसद हैं, लेकिन एक सांसद के तौर दोनों जिलों में एक भी बड़ी उपलब्धि गिनवाने के लिए उनके पास नहीं है।

देवासी ने कहा कि जालोर लोकसभा सीट की पिछले पंद्रह साल से लगातार भाजपा के पास है। इस दौरान किए गए एक भी बड़े काम गिनाने के भाजपा के पास नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद रहे बूटासिंह द्वारा इस क्षेत्र में करवाए गए विकास को आज तीसरी पीढ़ी के लोग भी याद रख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार वर्तमान सांसद के दस सालों में लोकसभा क्षेत्र में विफलता और कांग्रेस द्वारा पूर्व में करवाए गए विकास के मुदï्दे को लेकर चुनावों में जा रही है। उन्होंने कहा कि नर्मदा का पानी सिरोही में लाने और रेलवे से सिरोही जालोर को जोडऩे के काम में भी वे विफल रहे।

उन्होंने कहा कि सांसद मुंबई जालोर की जिस ट्रेन को रुकवाने का श्रेय लूट रहे थे वह एक महीने के लिए चली थी और बंद भी हो गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोनों जिलों की रेल कनेक्टिविटी को लेकर विशेष रूप से गंभीर है।
देवासी ने पूर्ववर्ती भाषणों के अनुरूप यहां भी भाजपा प्रत्याशी पर जातीय भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने सामाजिक और राजनीतिक हित के लिए निर्दाेषों का उत्पीडऩ किया। कांग्रेस में विवाद के मुदï्दे पर कहा कि पार्टी समय-समय पर परिवर्तन करती रहती है। मनभेद हो सकते हैं मतभेद नहीं हैं।

उन्होंने भाजपा के अंदरूनी स्थिति पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा में तो आठों विधानसभाओं में पार्टी से जुड़े लोगों को टारगेटेड नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने बिना नाम लिए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों जिलों में बाढ़ की स्थिति में मदद करने वाले एक व्यक्ति ने जब उनके सामने टिकिट मांगा तो हजारों निवेशकों के रुपये डूबने की चिंता किए बिना उन्होंने टिकिट मांगने वाले व्यक्ति के खिलाफ राजनीतिक द्वेषता निकालने के कदम उठाए।

जिससे कोई उनके सामने खड़े नहीं हो सके। ऐसा कम से कम कांग्रेस में नहीं है। उन्होंने कहा कि सांसद ने क्षेत्र में काम नहीं किया और न ही उनमें परिपक्वता है। ऐसे में उनसे बेहतर काम करने की उम्मीद बेमानी है।
इस दौरान सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि सरकारी नौकरियों में सिरोही जालोर के युवाओं का प्रतिनिधित्व घट रहा है ऐसे में सरकारी नौकरियों में जिला अनुसार बोनस अंक मिलने चाहिए। लोढ़ा ने कहा कि आजादी के पहले द्वितीय विश्व युद्ध में मीणा समाज के लोगों ने भाग लिया था ऐसे आर्मी में मीणा रेजीमेंट की स्थापना होनी चाहिए। क्षेत्र में हायर ऐजुकेशन, हवाई सेवा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दों के साथ सिरोही-बागरा को रेल से जोडऩे के 1500 करोड़ रुपये की जो स्वीकृति हुई है उसमें से पहले साल के काम के लिए 80 करोड रुपयों की स्वीकृति की पर भी सांसद प्रत्याशी रतन देवासी से बात हुई।

उन्होंने कहा कि देवासी ने वादा किया है कि राजस्थान सरकार से जुड़े कामों में वे प्रभावी रूप से सहयोग करेंगे। सिरोही-बागरा रेल लाइन के सर्वे के फेल होने के सवाल को उन्होंने कहा कि रेलवे का सर्वे का फेल होने की दलील झूठी है। उन्होंने कहा कि सिरोही बागरा जालोर के क्षेत्र में ग्रेनाइट आदि की खाने हैं, पर्यटन क्षेत्र है, ऐसे में रेलवे का प्रोजेक्ट फिजिकली वायबल भी है।

उन्होंने कहा यदि नहीं भी हो तो सरकारें व्यापारिक संस्थाने नहीं है, जो लाभ हानि देखकर काम करेंगी। उन्हें जनहित में जो प्राथमिक होता है उस पर काम करना होता है। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य, राजेन्द्र सांखला भी मौजूद थे।
-सिरोही विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ स्वागत
कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी रतन देवासी ने यहां सिरोही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिले में भाजपा के दस साल की विफलता को लोगों को बतानी है और इससे पूर्व कांग्रेस के सांसदों द्वारा करवाए गए विकास को दिखाना है। यहां कार्यकर्ताओं को संयम लोढ़ा, जीवाराम आर्य, गुमानसिंह देवड़ा, अनाराम बोराणा, कुलदीपसिंह, हरीश परिहार, संध्या चौधरी, राजेन्द्र सांखला आदि मौजूद थे। इससे पहले यहां पहुंचने पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रतन देवासी को गर्मजोशी से स्वागत किया।