Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
congress candidate for ajmer lok sabha seat riju jhunjhunwala poll campaign in pushkar assembly area-कांग्रेस को आप जिताएं, विकास की गांरटी मैं लेता हूं : झुनझुनवाला - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कांग्रेस को आप जिताएं, विकास की गांरटी मैं लेता हूं : झुनझुनवाला

कांग्रेस को आप जिताएं, विकास की गांरटी मैं लेता हूं : झुनझुनवाला

0
कांग्रेस को आप जिताएं, विकास की गांरटी मैं लेता हूं : झुनझुनवाला

अजमेर। कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने कहा है कि मतदाता और पार्टी कार्यकर्ता इस बार कांग्रेस को जिताने की जिम्मेदारी निभा लेंगे तो वे अगले पांच साल तक अजमेर संसदीय क्षेत्र में किसी तरह की कमी नहीं आने देने की गांरटी लेते हैं और अजमेर में औद्योगिक क्रांति लाएंगे।

झुनझुनवाला गुरूवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के दौरान आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरे की तूफानी शुरूआत ग्राम दौराई से की, जहां उनका ग्रामीणों ने मालाएं व साफा पहनाकर शानदार स्वागत किया। इसके बाद अनेक गांवों में भी झुनझुनवाला का जोश के साथ स्वागत किया गया।

हमारा पैसा लेने को हाथ जोड़ने पड़े

उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश की आर्थिक व्यवस्था को बिगाड़ दिया। हमें अपने ही खून-पसीने से कमाया पैसा बैंक से निकलवाने के लिए हाथ जोड़ने पड़े और घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ा, लेकिन आमजन को हुई भारी परेशानी से केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और भाजपा को कोई सरोकार नहीं रहा।

जनता के साथ न्याय होगा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर ही देश की जनता के साथ न्याय होगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कह चुके हैं कि रेलवे की तरह किसानोें के लिए अलग से बजट तय किया जाएगा। इससे देश के किसानों को फायदा होगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता संभालने के कुछ दिन बाद ही किसानों के कर्ज माफी की घोषणा कर दी। हमारी सरकार आमजन को वह हर सभी मूलभूत सुविधाएं देगी, जो उसके लिए बहुत जरूरी है। सरकार विकास और आमजन के हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है।

उद्योग-धंधे विकसित होंगे

झुनझुनवाला ने अपने इस वादे को दोहराया कि वे अजमेर संसदीय क्षेत्र में उद्योग-धंधे विकसित करने और औद्योगिक क्रांति लाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। इसके लिए जरूरत पड़ने पर देशभर के उद्योगपतियों से बात करने के लिए वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को भी अपने साथ ले जाएंगे।

वे यह चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में उद्योग-धंधे लगेंगे तो, बेरोजगारी की बड़ी समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। जब युवाओं के खाली हाथ को रोजगार मिलेगा, तो उनका जीवनस्तर भी ऊंचा उठेगा। उद्योग-धंघे लगने से अनेक काम-धंधे स्वतः पनपने लगेंगे, जिसका सीधा फायदा हमारे क्षेत्र और समाज को मिलेगा।

कांग्रेस जो कहती है, वह करती है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मनरेगा में रोजगार की गांरटी 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन करने की बात कह चुके हंै। इसी तरह गरीबों को 6,000 प्रतिमाह के हिसाब से 72 हजार रूपए सालाना देने की घोषणा की है। कांग्रेस सत्ता में आती है तो, इन दोनों घोषणाओं पर तुरंत अमल करेगी।

मैं कांग्रेस का आम कार्यकर्ता हूं

झुनझुनवाला ने कहा कि अजमेर संसदीय क्षेत्र की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए वे रिजु झुनझुनवाला नहीं, बल्कि आमजन और कांग्रेस के आम कार्यकर्ता हैं। इसलिए वे जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से किसी तरह की दूरी नहीं रखेंगे। झुनझुनवाला ने कहा कि उन्होंने अजमेर संसदीय क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि बना लिया है। इसलिए वे यह भी विश्वास दिलाते हैं कि यहां की जनता के लिए हमेशा सहज उपलब्ध रहेंगे।

पुष्कर में हार का बदला ब्याज सहित लें

झुनझुनवाला ने कहा कि भले ही किसी भी कारणवश हम पुष्कर में विधानसभा चुनाव हार गए हांे, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में हमें हार का बदला ब्याज सहित लेना होगा। विधानसभा चुनाव में जितने वोटों से हम हारे हंै, उससे दुगुने वोटों से यहां से इस बार कांगे्रस की जीत होनी चाहिए।

मैं समय-समय पर मिलता रहूंगा

झुनझुनवाला ने कहा कि वे भले ही अजमेर संसदीय क्षेत्र की जनता से अभी पहली बार मिल रहे हैं, लेकिन वे विश्वास दिलाते हैं कि सांसद बनने के बाद समय-समय पर जनता के बीच आते और मिलते रहेंगे। वे समस्याओं को समझते और उनका समुचित समाधान करने का प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे वे पूरा करने का भरकस प्रयास करेंगे।

पायलट व कांग्रेस की प्रतिष्ठा कायम रखनी है

झुनझुनवाला ने कहा कि अजमेर संसदीय क्षेत्र से उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल में यहां से अभूतपूर्व विकास कार्य कराए हैं। पायलट ने विकास की दृष्टि से अजमेर को जितना दिया, उतना तो यहां से प्रतिनिधित्व कर चुके भाजपा के लोगों ने कभी नहीं दिया। इसलिए अब हम सभी को अजमेर में पायलट और कांग्रेस की प्रतिष्ठा को कायम रखना होगा।

वोटिंग मशीन से निकले कांग्रेस की आंधी

झुनझुनवाला ने कहा कि हम 29 अप्रेल को मतदान के दिन कांग्रेस के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाएं, ताकि 23 मई को जब मतगणना हो तो, वोटिंग मशीन से कांग्रेस की आंधी निकले।

पैराफेरी गांवों को टाटा पाॅवर कम्पनी के दायरे से बाहर कराएंगे

पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि जिस तरह उन्होंने अपने विधायक के कार्यकाल में पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी, उसी तरह झुनझुनवाला भी कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर के पैराफेरी गांवों को टाटा पाॅवर कम्पनी के दायरे से बाहर निकलवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

इसी तरह ग्रामीणों की जो सभी समस्याएं होंगी, उनका समुचित समाधान कराया जाएगा। सभाओं को देहात कंाग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया। दौराई और सोमलपुर की सभाओं में कांग्रेस नेता हाजी इंसाफ अली, वाजिद खान चीता सहित अनेक कांग्रेसजन भी मौजूद रहे।

घोड़ी पर बैठा कर रैली निकाली, गुड़ से तोला

हटूंडी व अन्य गांवों में झुनझुनवाला को घोड़ी पर बैठाकर गांव के प्रवेश द्वार से सभास्थल तक रैली के रूप में ले जाया गया। उन्हें गुड़ से तोला गया। इस दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, अशोक गहलोत जिंदाबाद, सचिन पायलट जिंदाबाद, झुनझुनवाला जिंदाबाद, रिजु भैया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए माहौल को कांग्रेसमय कर दिया।

खोड़ा गणेश मंदिर में किए दर्शन

झुनझुनवाला ने गुरूवार की शाम खोड़ा गणेशजी पहुंच कर गणेश जी के प्राचीन मंदिर में दर्शन किए और अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। वे कुछ देर तक हाथ जोड़ कर गणेश जी की मूर्ति के सामने खड़े रहे और शीश नवाकर प्रार्थना की।

यह भी मौजूद रहे

सोमलपुर में खान बहादुर चीता, सरपंच इकराम चीता, डूमाडा में बीरम सिंह रावत, छीतरमल टेपण, गुरदयाल, उगम चंद, सुरेंद्र सिंह, सांवर लाल, भांवता में पुष्कर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष मंजू कुर्डिया, कान सिंह, पूर्व सरपंच घासीराम गुर्जर, मेवाराम गुर्जर, राजेन्द्र राठौड़, ब्लॉक महासचिव देवाराम, सराधना में महेन्द्र सिंह कड़ैल, सरपंच मधु पड़ौदा, पूर्व सरपंच मुकेश मंडरावलिया, कैलाश मंडरावलिया, हटूंडी में भंवर बहादुर चीता, सरपंच जाकिर मोहम्मद, पूर्व सरपंच अब्दुल रज्जाक, शेर मोहम्मद, बुद्धा, जिब्राइल, हाजी सुल्तान, साजिद, अजहरुद्दीन, बबलू, शाहबुद्दीन, इस्माइल, शाहरुख, तबीजी में भावना मेघवंशी, लक्ष्मण गैना, राजकुमार, ककलाना में सरपंच रजिया बानो आदि ने झुनझुनवाला का स्वागत किया।

इन जगहों पर की सभाएं

झुनझुनवाला ने दौराई, सोमलपुर, डूमाड़ा, भांवता, सराधना, तबीजी, मायापुर, ककलाना, हटूंडी, बड़गांव, सेंदरिया, पालरा, बड़ल्या, नारेली, भूडोल, गुढ़ा (गोडियावास), बूबानी, खोड़ा गणेशजी, गगवाना, कायड़, घूघरा व रसूलपुरा में मतदाताओं से सम्पर्क साधा और जनसभाओं को संबोधित किया।

डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने दिया समर्थन

अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चैधरी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को समर्थन और आशीर्वाद दिया है। झुनझुनवाला की चैधरी से मुलाकात के वक्त पूर्व मंत्री बीना काक, पूर्व विधायक डाॅ. राजकुमार जयपाल, शैलेन्द्र गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

शुक्रवार को किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दौरा

देहात कांग्रेस के प्रवक्ता अजय शर्मा व कमल वर्मा ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला शुक्रवार को किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा करेंगे। वे सुबह 08ः00 बजे कुचील, 8:45 बजे सलेमाबाद, 9:15 बजे खातोली, 10 बजे रलावता, 10:30 बजे सुरसुरा, 11:15 बजे त्योद, 12:30 बजे हरमाड़ा, दोपहर 01 बजे बुहारू, 1ः30 बजे नलू, 2ः00 बजे तिलोनिया और 2ः30 बजे पाटन में मतदाताओं से सम्पर्क साधने के साथ आमसभाओं को संबोधित करेंगे।

इसके बाद 3 बजे दूदू में आयोजित विशाल आमसभा में शामिल होंगे, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेता संबोधित करेंगे। शर्मा व वर्मा ने बताया कि झुनझुनवाला दूदू की आमसभा के बाद शाम 4:30 बजे बांदरसींदरी, 5 बजे डीडवाड़ा, 5:30 बजे सरगांव, 6 बजे सरना, 6:30 बजे काढ़ा, 7 बजे टीकावड़ा, 7:30 बजे सिलोरा और 8 बजे माल्या की बाड़ी में जनसम्पर्क करने के साथ सभाओं को संबोधित करेंगे।

दूदू में विशाल आमसभा, गहलोत व पायलट व पांडे आएंगे

अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के समर्थन में शुक्रवार को दोपहर 3 बजे दूदू में अजमेर रोड पर स्वास्तिक हाॅस्पिटल के पास स्थित कांग्रेस कार्यालय में विशाल आमसभा होगी। सभा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे, राष्ट्रीय सचिव व राज्य के सहप्रभारी विवेक बंसल, चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा सहित अनेक नेता संबोधित करेंगे।