जयपुर। आमतौर पर ठंडे दिमाग से खेलने वाले और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में नो बॉल को लेकर मैदानी अंपायर से उलझ पड़े जिसके चलते उनपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
चेन्नई और राजस्थान के बीच सवाईमान सिंह स्टेडियम में मैच के दौरान जब सुपरकिंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब कप्तान धोनी ने अंपायर से आखिरी ओवर में नो बॉल नहीं देने पर बहस की।
धोनी को खेल भावना से इतर व्यवहार करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के आचार संहिता नियम 2.20 के तहत लेवल-2 का दोषी पाया गया है और मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
धोनी ने इन आरोपों को स्वीकार कर लिया है। राजस्थान और चेन्नई के बीच मैच के दौरान आखिरी ओवर में यह घटना हुई। इस मैच में चेन्नई ने आखिरी गेंद पर मिशेल सेंटनर के छक्के से चार विकेट से जीत अपने नाम की।
आईपीएल की ओर से जारी बयान के अनुसार धोनी पर राजस्थान के खिलाफ मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। धोनी ने 2.20 नियम के तहत लेवल-2 के अपराध को स्वीकार कर लिया है।
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट होने वाले धोनी ने रोमांचक मैच में 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वह इसके लिए मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।
इस जीत के बाद धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान भी बन गए हैं जिनके नेतृत्व में टीम ने 100 मैच जीते हैं। धोनी ने गौतम गंभीर से 29 मैच अधिक जीते हैं जो इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।