Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : jannayak janata party leader dushyant chautala in hisar-खट्टर जनता पर गोलियां चलवाने का कोई मौका नहीं चूकते : दुष्यंत चौटाला - Sabguru News
होम Chandigarh खट्टर जनता पर गोलियां चलवाने का कोई मौका नहीं चूकते : दुष्यंत चौटाला

खट्टर जनता पर गोलियां चलवाने का कोई मौका नहीं चूकते : दुष्यंत चौटाला

0
खट्टर जनता पर गोलियां चलवाने का कोई मौका नहीं चूकते : दुष्यंत चौटाला

हिसार/चंडीगढ़। सांसद दुष्यंत चौटाला ने सीएम सिटी करनाल में छात्र-छात्रों पर लाठियां और गोलियां चलाने की घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए इसकी कड़ी भर्त्सना की है।

उन्होंने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि हरियाणा के इतिहास में अब तक जिनती बार प्रदेश की निहत्थी जनता पर बार गोलियां मनोहर लाल खट्टर सरकार ने चलवाई है, उतनी बार गोलियां किसी के शासनकाल में नहीं चली। सरकारी आंकड़े गवाह हैं कि विभिन्न घटनाओं में अब तक प्रदेश में सरकारी राइफल-बदूंक से गोलियां बरसा कर 80 से ज्यादा निहत्थे लोगों की जान ली जा चुकी है।

मनोहर लाल खट्टर सरकार में प्रदेशवासियों की गोली से जान लेने का साढ़े चार साल आंकड़ा प्रदेश बनने के बाद 45 वर्ष के अन्य सभी घटनाओं के आंकड़ों भी अधिक है। वहीं सांसद दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी के चुनाव निशान और आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाडू की माला पहनाने के सीएम के बयान पर भी पलटवार किया।

युवा सांसद ने कहा कि शुक्रवार को एक बार फिर देश-प्रदेश के भविष्य बनाने वाले विद्यार्थियों पर सीएम सिटी में गोलियां बरसा कर उनकी जान लेने की कोशिश की गई। पिछले साढ़े चार वर्ष की विभिन्न घटनाओं के आंकड़ों से साबित हो गया है कि प्रदेश की जनता पर गोलियां बरसवाना सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक शगल बन गया है और आमजन पर गोलियां और लाठियां चलवाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते।

दुष्यंत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि करनाल में छात्र छात्राओं के साथ आतंकवातियों जैसा बर्बाव क्यों किया गया,जबकि विद्यार्थी बस स्टॉप जैसी मूलभूत सुविधा की मांग ही तो कर रहे थे, वे कोई सीएम की कुर्सी थोड़े ही मांग रहे थे जिससे कि उनपर गोलियां और लाठियां चलाने की नौबत आ पड़ी। सीएम बताए क्यों उन पर गोलियां और लाठियां चलाई गईं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर को सत्ता का कुछ ज्यादा ही नशा हो गया है।

हरियाणा की जनता ने पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा पर विश्वास करके सत्ता की कुर्सी सौंपीं थी सत्ता में आते ही यदि जनता के साथ छलावा शुरू कर दिया, जनता पर गोलियां -लाठियां बरसाई जाती हैं। दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश की जनता को कुर्सी पर बैठाना जातनी है तो उन पर जुल्म करने पर कुर्सी छीनना भी बखूबी जानती है।

चप्पल कांटों से बचाने के काम आती है न कि माला बनाने के

सांसद दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी के चुनाव निशान और आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाडू की माला पहनाने के बयान पर सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम साहब बस इतना समझ लिजिए कि झाडू सफाई करने और चप्पल कांटे बचाने के काम आती है न कि माला बनाने के।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसा करके आम, गरीब, पिछड़े और अनुसूचित जाति, किसान, कमेरे और मजदूर वर्ग का मखौल उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस झाडू को माला बना कर गले की बात कह रहे हैं, सीएम साहब इसी झाडू को पकड़ कर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथ में पकड़ कर सफाई अभियान चलाया था और यह झाडू सफाई कर्मचारी की रोजी-रोटी है।

झाडू को सफाई के काम में प्रयोग किया जाता है और चप्पल का काम पांव को कांटों और दुविधाओं से बचाने का है, न कि गले का हार बनाने। सीएम साहब, गरीबों की रोजी-रोटी झाडू और किसान, कमेरे वर्ग, मजदूूर और गरीब वर्ग को कांटों से बचाने वाली चप्पलों का मजाक न उड़ाएं।

दुष्यंत चौटाला हिसार जिले के आदमपुर हलके के गांव बालसंमद सहित अन्य गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। गांवों में पहुंचने पर दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। कहीं पर दुष्यंत चौटाला ने ऊंट रेहड़ी की सवारी की तो कहीं मोटरसाइकिल चलाई।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमेद कश्यप अब जेजेपी में

शनिवार सुबह जननायक जनता पार्टी को एक बड़ी कामयाबी मिली जब कांग्रेस और इनेलो को छोड़कर कई नेता सांसद दुष्यंत चौटाला का साथ देने के लिए जेजेपी में शामिल हो गए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सांसद रही स्वर्गीय फूलन देवी के पति उमेद कश्यप ने अपने सभी साथियों के साथ जेजेपी का झंडा थामा।

उमेद कश्यप ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के चयनित सदस्य थे और वहां से इस्तीफा देकर ही उन्होंने जेजेपी ज्वाइन की। साथ ही भिवानी जिले के लोहारू हलके के इनेलो अध्यक्ष महेंद्र गोकुलपुरा ने भी जननायक जनता पार्टी ज्वाइन की।

इस अवसर पर रिटायर्ड आईआरएस अधिकारी एम एस चालिया भी दुष्यंत चौटाला के साथ आए और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी की नीतियां निर्धारित करने और आर्थिक विषयों पर एम एस चालिया एक थिंकटैंक के तौर पर काम करेंगे।

दुष्यंत ने बताया कि कांग्रेस छोड़कर आए उमेद कश्यप चौधरी देवीलाल के साथी रहे हैं और 1998 में उन्होंने उस वक्त की पार्टी की टिकट पर करनाल से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। दुष्यंत ने सभी वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया और कहा कि सभी को उचित सम्मान और जिम्मेदारी दी जाएगी। इन सभी ने दिल्ली स्थित 18, जनपथ पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में जेजेपी ज्वाइन की।