Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sara Ali Khan plans to join politics in future, may take the plunge 'later in life-भविष्य में राजनीति में भी करियर बनाएंगी सारा अली खान - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood भविष्य में राजनीति में भी करियर बनाएंगी सारा अली खान

भविष्य में राजनीति में भी करियर बनाएंगी सारा अली खान

0
भविष्य में राजनीति में भी करियर बनाएंगी सारा अली खान
Sara Ali Khan plans to join politics in future, may take the plunge 'later in life
Sara Ali Khan plans to join politics in future, may take the plunge ‘later in life

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान भविष्य में राजनीति में भी अपना करियर बनाना चाहती हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा ने पिछले साल प्रदर्शित फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद सारा की फिल्म सिंबा प्रदर्शित हुई।

सारा ने राजनीति मे एंट्री को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि वो कभी राजनीति में आएंगी या नहीं। सारा ने कहा कि मैं लाइफ में आगे चलकर राजनीति में अपना करियर बनाना चाहती हूं। हालांकि, एक्टिंग हमेशा मेरी प्राथमिकता होगी।

भविष्य में मैं राजनीति में शामिल होना चाहती हूं। सारा इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के सीक्वल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन उनके अपोजिट रोल में होंगे।