Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jet Airways pilots defer strike as management to meet state bank-विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के पायलटों की हड़ताल टली - Sabguru News
होम Business विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के पायलटों की हड़ताल टली

विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के पायलटों की हड़ताल टली

0
विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के पायलटों की हड़ताल टली

नई दिल्ली। वित्तीय संकट में फंसी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के पायलटों की सोमवार को होने वाली हड़ताल टल गई है। पायलटों के एक संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने बताया कि फिलहाल हड़ताल स्थगित कर दिया गया है।

निजी एयरलाइंस के 1,600 पायलटों में 1,100 एनएजी के सदस्य हैं। इंजीनियरों तथा प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्यों के साथ पायलटों को भी जनवरी से वेतन नहीं मिला है। अन्य कर्मचारियों को पहले आंशिक वेतन का भुगतान किया जा रहा था, लेकिन उनका भी मार्च का वेतन अब तक नहीं मिला है।

कंपनी ने आश्वासन दिया है कि ऋणदाता बैंकों के कंसोर्टियम द्वारा शुरू की गई समाधान प्रक्रिया के तहत जैसे ही नकदी आती है कर्मचारियों के वेतन का भुगतान उसकी प्राथमिकता होगी। भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने 1,500 करोड़ रुपए की नकदी देने का आश्वासन दिया है।

कंसोर्टियम ने एयरलाइंस की 75 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। प्रथम चरण में अभिरुचि पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। योग्य बोली लगाने वालों के लिए वित्तीय निविदा जमा कराने की आखिरी तारीख 30 अप्रेल रखी गई है।

कुछ ही महीने पहले 120 विमानों का परिचालन करने वाली कंपनी के विमानों की संख्या नकदी की किल्लत के कारण 15 से भी कम रह गई है। किराया नहीं चुकाने के कारण विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों ने बड़ी संख्या में उसके विमान ग्राउंड कर दिए हैं।