Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ras mahotsav by shri radha krishna sakha parivar at nimbark peeth in salemabad-श्रीराधा कृष्ण सखा परिवार ने सलेमाबाद में मनाया रस महोत्सव - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer श्रीराधा कृष्ण सखा परिवार ने सलेमाबाद में मनाया रस महोत्सव

श्रीराधा कृष्ण सखा परिवार ने सलेमाबाद में मनाया रस महोत्सव

0
श्रीराधा कृष्ण सखा परिवार ने सलेमाबाद में मनाया रस महोत्सव
ras mahotsav by shri radha krishna sakha parivar at nimbark peeth in salemabad
ras mahotsav by shri radha krishna sakha parivar at nimbark peeth in salemabad

अजमेर। श्रीराधा कृष्ण सखा परिवार की ओर से निम्बार्क तीर्थ सलेमाबाद में श्रीजी महाराज के पावन सान्निध्य तथा पुष्पेन्द्र गुप्ता के आतिथ्य में भव्य रस महोत्सव का आयोजन किया गया।

सखा परिवार के उमेश गर्ग ने बताया कि रस महोत्सव में श्रीजी महाराज के कृपापात्र शिष्य अशोक तोषनीवाल ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी एवं बांसुरी वादन से भाव विभोर कर दिया।

इस अवसर अशोक तोषनीवाल ने कन्हैया तुम्हारी एक झलक चाहते हैं…, मेरे सतगुरू तेरी नौकरी …, राधा राधा रसिकनि राधा…., लाडली मैं तो दासी बनूं तिहारी…जैसे भजनों से भक्तों भक्तिरस की सरिता में गोते लगवाए। अंतराष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी ने अपनी पूरी टीम के साथ शंख, नगाड़ा, झांझ व शहनाई की मनमोहक प्रस्तुति दी।

उत्सव के संयोजक पुष्पेन्द्र गुप्ता एवं अंकुर गुप्ता, सत्यनारायण पालड़ीवाल, बेणीगोपाल गनेड़ीवाल, किशनचंद बंसल, रमेशचंद अग्रवाल, शंकरलाल बंसल, रामरतन छापरवाल, ओमप्रकाश मंगल, रमेश तापडिय़ा, उमेश गर्ग, हरीश गर्ग, गोकुल अग्रवाल, आलोक माहेश्वरी, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, विष्णु तापडिय़ा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।