जोधपुर/नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों को धमकाने के मामले में केंद्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री तथा राजस्थान की जोधपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत को कारण बताओ नोटिस दिया है।
शेखावत ने 14 अप्रेल को पोखरण में एक चुनावी रैली के दौरान निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों को ‘उल्टा लटकाने’ की धमकी दी थी। कर्मचारी चुनाव खर्च का जायजा लेने के लिए उनके काफिले की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे।
आरोप है कि श्री शेखावत ने कहा कि मैं मंच पर खड़े प्रशासन के सभी लोगों को चेतावनी दे रहा हूं। मेरे पास एक-एक की कुंडली है। यदि मैंने सबको उल्टा न लटकाया तो मेरा नाम गजेंद्र सिंह नहीं।
चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को धमकी देकर आदर्श आचार संहिता और भारतीय दंड संहिता की धारा 189 का उल्लंघन किया है।