मास्को। कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) में एक नाव के डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 150 लोग लापता हैं। अफ्रीका न्यूज के मुताबिक सोमवार को कीवू झील में एक नाव डूब गई। इस हादसे में 30 लोगों को बचा लिया गया।
डीआरसी के राष्ट्रपति फेलिक्स शिसेकेदी ने मंगलवार को टि्वटर पर कहा कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि इस हादसे के बाद करीब 150 लाेग लापता हैं। शिसेकेदी ने इस हादसे के पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
डीआरसी के राष्ट्रपति ने कहा कि मैं स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं और दोषियों को दंडित किया जाएगा। इस हादसे के ठोस कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।