इंफाल । मणिपुर में सत्रहवीं लोकसभा के लिए गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान सुबह नौ बजे तक 15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
राज्य की दो लोकसभा सीटों में से एक इनर मणिपुर लोकसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है। कुछ स्थानों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के खराब होने की रिपोर्ट मिली है। शेष स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार लगने लगी। राज्य की दूसरी लोकसभा सीट आउटर मणिपुर के लिए भी 19 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हो रहा है। सुबह नौ बजे तक 15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
कुल 11 उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद होगा। याइसकुल और बिष्णुपुर विधानसभा क्षेत्रों में 78 मतदान केंद्रों पर केवल महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है। इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 32 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनके लिए 1300 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इस सीट पर कुल 928626 मतदाता हैं जिनमें से 447843 पुरुष, 480751 महिला और 32 किन्नर मतदाता हैं।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैम्प और परिवहन के इंतजाम किये गये हैं और 15/32 लामलोंग हायर सेकंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र को दिव्यांग जन ही संभाल रहे हैं। मतदाताओं को बड़ी संख्या में आकर्षित करने के मकसद से पहले 50 मतदाताओं को उपहार दिये गये हैं। अर्धसैनिक बलों की 45 कंपनियां को चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है और 599 मतदान केंद्रों पर मतदात प्रक्रिया को वेबकास्ट किया जा रहा है।