Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Polling on five booths in Bhagalpur parliamentary area - भागलपुर संसदीय क्षेत्र में पांच बूथों पर मतदान का बहिष्कार - Sabguru News
होम Bihar भागलपुर संसदीय क्षेत्र में पांच बूथों पर मतदान का बहिष्कार

भागलपुर संसदीय क्षेत्र में पांच बूथों पर मतदान का बहिष्कार

0
भागलपुर संसदीय क्षेत्र में पांच बूथों पर मतदान का बहिष्कार
Polling on five booths in Bhagalpur parliamentary area
Polling on five booths in Bhagalpur parliamentary area
Polling on five booths in Bhagalpur parliamentary area

भागलपुर । बिहार में दूसरे चरण के लिए आज पांच सीटों पर हो रहे लोकसभा चुनाव के बीच भागलपुर संसदीय क्षेत्र के पांच बूथों पर मतदाताओं ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया।

सहायक निर्वाची पदाधिकरी सह अनुमंडल पदाधिकारी (नवगछिया) मुकेश कुमार ने यहां बताया कि इस संसदीय क्षेत्र के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 110, 111, 112, 135 और 136 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। उन्होंने बताया कि मतदाता ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे को लेकर मतदान करने नहीं निकले।

कुमार ने बताया कि इन क्षेत्रों में मतदान बढ़ाने के लिए नियुक्त सेक्टर के घर-घर जाकर लोगों को समझाने के बाद करीब आठ बजे बूथ संख्या 110 और 136 पर मतदान शुरू हो गया है। लेकिन, अभी भी बूथ संख्या 111, 112 और 135 पर मतदान के लिए मतदाता नहीं आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जिन बूथों पर मतदान का बहिष्कार किया गया वे गंगा और कोसी नदी के बीच के क्षेत्र हैं, जो लगभग हर साल बाढ़ और कटाव की समस्या से जूझते हैं। पिछले पांच साल से राष्ट्रीय जनता दल के शैलेष कुमार उर्फ बुलो मंडल इस क्षेत्र के सांसद हैं। वहीं, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल गोपालपुर के विधायक हैं।