चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौडगढ़ में पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेशकुमार की सभा में जाने पर दो मौलानाओं के साथ उन्हीं के समाज के कुछ लोगों ने मारपीट की।
इस संबंध में स्थानीय मौलाना जफर हुसैन और जाकिर हुसैन ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 16 अप्रेल को यहां इंद्रेशकुमार के सानिध्य में मुस्लिम समाज की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें वे भी शामिल हुए। दोपहर में जब वे कुरानखवानी से लौट रहे थे कि पावटा दरवाजा के समीप मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की।
उन्होंने बताया कि वे उनके चंगुल से बचकर कोतवाली पहुंचे और उनके विरुद्ध इंद्रेश की सभा में जाने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर मंच के संयोजक आबिद शेख भी कोतवाली पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि दोनों मौलानाओं ने इंद्रेश के साथ मंच भी साझा किया था। इंद्रेश ने अपने भाषण में तीन तलाक एवं अन्य विषयों को शरीयत के विरूद्ध बताते हुए तीन तलाक जैसे कृत्य करने वालों को शैतान की संज्ञा दी थी और इसी बात को लेकर समाज के कुछ लोगों में नाराजगी थी।