Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
facing threat from jaish, IAF deploys Wing Commander abhinandan varthaman outside Srinagar-विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का श्रीनगर से होगा तबादला - Sabguru News
होम Delhi विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का श्रीनगर से होगा तबादला

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का श्रीनगर से होगा तबादला

0
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का श्रीनगर से होगा तबादला
facing threat from jaish, IAF deploys Wing Commander abhinandan varthaman outside Srinagar
facing threat from jaish, IAF deploys Wing Commander abhinandan varthaman outside Srinagar

नई दिल्ली। गत फरवरी में भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश करने वाले पाकिस्तान के एफ-16 विमानों में से एक को अपने विमान से मिसाइल दाग कर मार गिराने वाले वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का श्रीनगर एयर बेस से दूसरे किसी अन्य एयरबेस में तबादला किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया जा रहा है, हालाकि वायु सेना ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि करने से इंकार कर दिया। वायु सेना का कहना है कि किसी भी अधिकारी का तबादला एक नियमित प्रक्रिया है।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि स्वास्थ्य लाभ के बाद एक महीने की छुट्टी पर गए विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने होम बेस श्रीनगर में ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। हालांकि अभी इस बारे में निर्णय नहीं लिया गया है कि वह लड़ाकू विमान उडाना शुरू करेंगे या नहीं।

गत 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर में पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकवादी हमले के जवाब में वायू सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में कार्रवाई करते हुए आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक ठिकाने का नेस्तानाबूद कर दिया था।

इसके जवाब में पाकिस्तानी वायु सेना ने अगले दिन सुबह 27 फरवरी को भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की हालांकि पहले से ही चौकस वायु सेना ने उसकी इस काेशिश को विफल कर दिया।

इस दौरान आकाश में हुए टकराव के दौरान विंगकमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-21 बाइसन विमान से पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान का पीछा किया और उसे मिसाइल हमले में मार गिराया। हालाकि इसी दौरान उनका विमान भी हमले का शिकार हो गया और उन्हें पैराशूट से कूदना पड़ा।

उनका पैराशूट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उतरा जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था। बाद में भारत के कूटनीतिक और सैन्य दबाव के कारण पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ना पड़ा।