अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ललित भाटी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा संगठन राष्ट्रवाद और सेना के नाम पर पुनः सत्ता का सुख भोगना चाहते हैं।
भाटी आज अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी रिज्जु झुनझुनवाला के समर्थन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी ने देश को बड़े-बड़े सपने दिखाए, लेकिन पांच साल के सत्ता सुख में उन्होंने क्या किया, ये नहीं बताया। लेकिन वह आज फिर आम संसदीय चुनाव में कांग्रेस के घोषणापत्र के मुकाबले अपना संकल्प पत्र लिए खड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी शासन में अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।
उन्होंने कहा कि रोजगारशुदा लोग भी बेरोजगार हो गए। पंद्रह लाख देने का वादा खोखला साबित हो गया। आखिर सरकार अपने आंकड़े जारी क्यों नहीं करती। उनका सबका साथ, सबका विकास का नारा तो है, लेकिन वे ये नहीं बता पा रहे कि कौन साथ में पीछे रह गया।
भाटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे पांच साल केंद्र की भाजपा सरकार ने सारे फैसले रात के अंधेरे में लिए है, जो अंग्रेजों की याद ताजा कराने के लिए पर्याप्त है। नोटबंदी, जीएसटी, कालाधन, योजना आयोग को समाप्त कर नीति आयोग का गठन आदि ऐसी तुगलकी फैसले है जो पांच साल में गुपचुप तरीके से ले लिए गए।
उन्होंने कहा कि देश के बड़े-बड़े संस्थान आज घाटे एवं कर्जे में कैसे डूबे हुए हैं। जब भाजपा सत्ता में आई तब बीएसएनएल एवं ओएनजीसी जैसी संस्थाएं फायदे में चल रही थी लेकिन आज अचानक कर्ज में कैसी डूबी, लेकिन मोदी सरकार को इसका कोई पश्चाताप नहीं।
राम मंदिर के मुद्दे पर ललित भाटी ने कहा कि 1984 से आज 2019 आ गया लेकिन राम मंदिर नहीं बना तथा कश्मीर में अनुच्छेद 370 एवं 35(ए) पर कोई निर्णय नहीं हो पा रहा।