अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा की बैठक रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए पार्टी के मुख्य चुनाव कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने कहा कि अजमेर लोकसभा में कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ रही है, क्योंकि कांग्रेस की सेना इनके बाहरी प्रत्याशी के टिकट से ही हताशा में डूब गई हैं।
सारस्वत ने आम आदमी पार्टी के कांग्रेस को समर्थन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां आप का कोई अस्तित्व ही नहीं है। विधानसभा चुनाव में भी इनके प्रत्याशियों को निर्दलीय से भी कम वोट मिले थे। आंकडे गवाह है कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कुल 4375 वोट आम आदमी पार्टी को मिले थे। आप के कांग्रेस को समर्थन से भाजपा को कोई फर्क नही पड़ेगा। ये मौका परस्त लोग हैं जो दिल्ली में आमने सामने चुनाव लड़ रहे हैं।
सारस्वत ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जनसम्पर्क के दौरान पानी उपलब्ध कराने के झूठे झांसे दे रहे हैं, क्योंकि इनकी वर्तमान राज्य सरकार अजमेर की जनता को समय पर पानी उपलब्ध नहीं करवा पाई तो आने वाले समय में कहां से पानी देंगें। झूठ का ढिढोरा पीटने की कांग्रेस को आदत है। कांग्रेस अजमेर की लड़ाई टिकट वाले दिन से ही हार चुकी है।
मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाणा ने बताया कि मोर्चा की ओर से जिले के 200 गावों में चौपाल लगाकर केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। ओबीसी वर्ग को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
चौकिदारों का करेंगे सम्मान
ओबीसी मोर्चा की ओर से अजमेर जिले के चौकीदारों का सम्मान कार्यक्रम विधानसभा स्तर पर चलाया जाएगा जिसमें विभिन्न संस्थाओं के चौकिदारों को ओबीसी मोर्चा सम्मानित करेगा। ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम, मोदी संग ओबीसी समाज कार्यक्रम व चौकीदार सम्मान कार्यक्रम के लिए केकड़ी विधानसभा में राजेन्द्र, पुष्कर में अर्जुन नलिया, मसुदा में महेन्द्र कुमावत, नसीराबाद में अशोक वैष्णव व किशनगढ़ में करतार जाट को प्रभारी नियुक्त किया।
बैठक में अजमेर लोकसभा सहप्रभारी देवीशंकर भूतड़ा अजमेर जिले के ओबीसी मोर्चा के अजमेर देहात जिलाध्यक्ष करतार जाट, शहर अध्यक्ष प्रशान्त यादव, महामंत्री अर्जुन नलिया व अशोक वैष्णव सहित जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।