Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : BJP workers boot sammelan in pushkar-भाजपा का प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता मोदी बनकर चुनाव लड़े : सुरेश रावत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer भाजपा का प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता मोदी बनकर चुनाव लड़े : सुरेश रावत

भाजपा का प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता मोदी बनकर चुनाव लड़े : सुरेश रावत

0
भाजपा का प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता मोदी बनकर चुनाव लड़े : सुरेश रावत

अजमेर/ पुष्कर। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों के अध्यक्षों के सम्मेलन विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए। सम्मोलनों को सम्बोधित करते हुए पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता अपने-आप को मोदी बनाकर यह लोकसभा चुनाव लड़े और कांग्रेस को हर बूथ में पटकनी देने की योजना बनाए।

पुष्कर विधानसभा के बूथ सम्मेलन कार्यक्रम में पुष्कर विधायक सुरेश रावत, देहात जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत, अजमेर लोकसभा सहप्रभारी देवीशंकर भूतड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा व जिला प्रमुख वन्दना नोगिया सहित पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

कांग्रेस को बूथ पर घेरेगी भाजपा

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए रावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने बीते पांच साल के कार्यकाल में जनहित के काम के साथ साथ पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ाने, सेना का मनोबल बढ़ाने का काम किया हैं।

पाकिस्तान द्वारा बार-बार आंतकी वारदातों को अन्जाम देने के बाद पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राईक और एयर स्ट्राईक जैसी कार्यवाही करके आंतकी की कमर तोड़ने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर देश को मजबूती देने का काम किया है।

मोदी के इन कामों को लेकर अपने-अपने बूथ में भाजपा कार्यकर्ता आम जनता को बताये और इन कामों को गिनाकर 29 अप्रेल को पॉलिग बूथ तक जनता को मतदान करने के लिए लेकर आए।

भाजपा कार्यकर्ता जमीन से जुड़ा हुआ : भूतड़ा

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए लोकसभा सहप्रभारी देवी शंकर भूतड़ा ने कहा कि भाजपा के जमीन से जुड़े कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले पांच साल में अपने कार्य के आधार पर ने केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया।

भूतड़ा ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता जमीन से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता है और जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करने में संकोच नही करते इसलिए यह लड़ाई मात्र 7 दिन की रह गई है अपने सारे काम एक तरफ रख कर पूरा ध्यान सिर्फ चुनाव पर लगायें और इस चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाए।

इन मण्डलों के हुए सम्मेलन

पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के खोड़ा गणेश मण्डल, सराधना मण्डल, नरवर मण्डल के बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सुबह 10.30 बजे बिड़ला सिटी वॉटर पार्क में आयोजित हुआ। पुष्कर शहर व बूढ़ा पुष्कर मण्डल के बूथों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन दोपहर 1 बजे राजगोपाल, कोटा घाट पुष्कर में आयोजित हुआ। रूपनगढ मण्डल के बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन शाम 4 बजे खटीक धर्मशाला रूपनगढ़ में आयोजित हुआ।