Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
congress candidate for ajmer lok sabha seat riju jhunjhunwala poll campaign in pushkar-कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का पुष्कर क्षेत्र का तूफानी दौरा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का पुष्कर क्षेत्र का तूफानी दौरा

कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का पुष्कर क्षेत्र का तूफानी दौरा

0
कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का पुष्कर क्षेत्र का तूफानी दौरा

अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का कहना है कि केंद्र में पांच साल तक भाजपा की सरकार रही और उन्होंने सत्ता में आने के लिए जो वादे किए पहले उनका हिसाब जनता के सामने रखना चाहिए।

झुनझुनवाला ने कहा कि दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी, काला धन वापस लाने, हर व्यक्ति के खाते में पंद्रह लाख रूपए जमा कराने जैसे जुमलों के साथ सत्ता हासिल करने वाली भाजपा अब विकास के मुद्दे पर बात करने की बजाए जाति व धर्म की राजनीति कर देश को तोड़ने का काम कर रही है लेकिन जनता इनके कुचक्र को समझ चुकी है और लोक सभा चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाकर इसका मुंहतोड़ जवाब भाजपा को देगी।

झुनझुनवाला ने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दों की राजनीति करती है और पार्टी की इसी नीति पर चलते हुए वे भी अजमेर की प्रगति और विकास के ध्येय को लेकर चल रहे हैं। अजमेर संसदीय क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान और औद्योगिक क्रांति लाना उनका मुख्य ध्येय है।

झुनझनुवाला रविवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे थे। पवित्र पुष्कर सरोवर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और ढाणियों में आमजन से संपर्क साधा और कहा कि संसदीय क्षेत्र का विकास और यहां उद्योगों की स्थापना कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।

झुनझुनवाला ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर पौराणिक तीर्थ और विश्व मानचित्र पर इसकी अलग पहचान व महत्व है। पुष्कर के पौराणिक व धार्मिक महत्व को बरकरार रखते हुए यहां पर्यटन के क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं है और वे पुष्कर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आते ही भाजपा को राम मंदिर और धर्म याद आ जाता है जबकि कांग्रेस मानती है कि धर्म राजनीति का नहीं बल्कि आस्था का विषय है। कांग्रेस लगातार विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती रही है और इससे पीछे हटने वाली नहीं है। लोगों से जुड़कर और उनकी समस्याएं जानकर ही समाधान किया जा सकता है, इसके समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस की लहर है।

उन्होंने कहा कि अजमेर में पानी की समस्या का स्थाई समाधान होगा। झुनझुनवाला ने कहा कि कांग्रेस ने भीलवाड़ा में चंबल का पानी लाकर वहां की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया है उसी तरह अजमेर में भी चंबल का पानी लाकर पेयजल समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं को रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशो में जाना पड़ता है। यहां कल कारखाने स्थापित होंगे और यहां के युवा को यहीं रोजगार उपलब्ध हो यह उनका ध्येय है।

पुष्कर दौरे के दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, कांग्रेस देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिह राठौड़, मंजू कुर्डिया, दामोदर शर्मा, सागर शर्मा आदि मौजूद थे।