नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने सोमवार को रियलमी सी2 और रियलमी 3 प्रो मोबाइल फोन बाजार में उतारे।
रियलमी 3 प्रो में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर लगाया गया है जिनमें वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज के साथ 4045एमएएच बैटरी डाली गई है। इस मोबाइल फोन में सोनी आईएमएक्स 519 16एमपी+5एमपी रियर कैमरा लगाया गया है।
इसमें 25एमपी सेल्फी कैमरा लगा है जो विस्तृत चित्र लेने की क्षमता रखता है। बाजार में इस श्रेणी के दो फोन उतारे गए हैं जिनमें से एक में 4जीबी रैम+64 जीबी रोम है और इसकी कीमत 13999 रखी गई है।
रियलमी प्रो श्रेणी में उतारे गए दूसरे फोन में 6जीबी रैम+128 जीबी रोम है जिसकी कीमत 16999 है। ये फोन कार्बन ग्रे, नाइट्रो ब्लू और लाइटिंग पर्पल कलर में हैं। ये फोन फ्लिपकार्ट और रियलमीडाॅट काम पर 29 अप्रेल से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
रियलमी सी2 में 6.1 इंटच एचडी+ड्यूड्राप फुल स्क्रीन का अनुभव लिया जा सकेगा। इसमें 4000एमएएच बैटरी है। इसमें 13 एमपी+2एमपी एआई ड्यूल कैमरा है। रियलमी सी2 में 2जीबी रैम+16 जीबी रोम है। इसकी कीमती 5999 रखी गई है।
कंपनी ने इस श्रेणी के एक अन्य फोन काे भी बाजार में उतारा है। इसमें 3जीबी रैम+32 जीबी रोम है। इसकी कीमत 7999 रखी गई है। ये दो आकर्षक रंग डायमंड ब्लैक और डायमंड ब्लू में उपलब्ध होंगे। ये फोन 15 मई से फ्लिपकार्ट और रियलमीडॉटकाम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
कंपनी नई दिल्ली के सुभाष नगर स्थित पैसिफिक मॉल में अपना पहला पॉप-अप स्टोर 27 अप्रेल से खोलने जा रही है। यहां ग्राहक सेल शुरू होने से पहले रियलमी 3प्रो खरीदने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
रियलमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने इस मौके पर कहा कि एक वर्ष से कम समय में ही कंपनी चार श्रेणियों में 8 तरह के फोन बाजार में उतार चुकी है। इतनी कम अवधि में ही 65 लाख ग्राहक देश भर में रियलमी के फोन का आनंद उठा रहे हैं।