Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : bjp poll campaign in ajmer city area-अजमेर : भाजपा ने शहरी इलाके में भी झोंकी पूरी ताकत, जनसंपर्क तेज - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : भाजपा ने शहरी इलाके में भी झोंकी पूरी ताकत, जनसंपर्क तेज

अजमेर : भाजपा ने शहरी इलाके में भी झोंकी पूरी ताकत, जनसंपर्क तेज

0
अजमेर : भाजपा ने शहरी इलाके में भी झोंकी पूरी ताकत, जनसंपर्क तेज

अजमेर। लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी इलाकों में भी जनसंपर्क का सिलसिला जारी है।

बुधवार को शहर जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेडा के नेतृत्व में टोलियां बनाकर पार्टी कार्यकर्ता मुख्य बाजारों में पहुंचे तथा व्यवसायियों तथा राहगीरों से वोट की अपील करते नजर आए। जनसंपर्क अभियान के तहत मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, घसेटी बाजार, डिग्गी बाजार, झूलेलाल चौक, प्लाजा रोड, न्यू मजिस्टिक सिनेमा रोड, मदार गेट, पुरानी मंडी, चूड़ी बाजार, गांधी भवन सर्किल, कस्तूरबा अस्पताल मदार गेट पर सघन जनसंपर्क किया गया।

बडी संख्या में कार्यकर्ताओं की टोलियां जोश के साथ मोदी मोदी के नारे लगाते हुए चल रही थीं। मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हमशक्ल कौतूहल का विषय बने रहे। लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे थे। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हाथ जोडकर जनता से भाजपा को वोट देने की अपील तथा पेंपलेट के जरिए अपनी बात लोगों तक पहुंचाने की कवायद में जुटे रहे।

जनसंपर्क अभियान में महिला मोर्चा भी पूरी तरह चुनाव प्रचार में उतरा हुआ है। बीजेपी के वार्ड पार्षदों ने भी संपर्क साधा तथा बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

आनंद सिंह राजावत, अशोक राठी, गोपाल बंजारा, रंजन शर्मा, वासुदेव कुंदनानी, संजीव नागर, रविंद्र जसोरिया, भारती श्रीवास्तव, रमेश शर्मा, विजय दिवाकर, मनोज जैमन गांधी, हीरा लाल जीनगर, अमृत नाहरियां, शफीक खान, दीपक सिंह राठौड़, अशफाक चिश्ती, शफी मोहम्मद, रमेश मेघवाल, पुष्पेंदर गौड, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा गोस्वामी, सीमा शर्मा, विनीता जैमन, प्रेमलता बुगालिया, रश्मि शर्मा, संतोष मौर्य, सरोज चौधरी, लक्ष्मी यादव, सुनीता चौहान, विद्या हरचंदानी, सलोनी जैन, मंजू शर्मा आदि जपसंपर्क में शामिल रहे।

अजमेर इस बार हवाई को नहीं, जमीनी कार्यकर्ता को ससंद भेजेगा : भागीरथ चौधरी