Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM Modi to hold varanasi Road Show on Thursday, file nomination on april 26-पीएम मोदी का वाराणसी में पहला ‘रोड शो’ गुरुवार को, 26 को नामांकन - Sabguru News
होम Headlines पीएम मोदी का वाराणसी में पहला ‘रोड शो’ गुरुवार को, 26 को नामांकन

पीएम मोदी का वाराणसी में पहला ‘रोड शो’ गुरुवार को, 26 को नामांकन

0
पीएम मोदी का वाराणसी में पहला ‘रोड शो’ गुरुवार को, 26 को नामांकन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यहां ‘भव्य रोड शो’ कर ‘शक्ति प्रदर्शन’ करेंगे तथा शुक्रवार को ‘काशी के कोतवाल’ बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन के बाद वाराणसी लोक सभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

जिला प्रशासन एवं भाजपा के सूत्रों ने बुधवार बताया कि मोदी के कार्यक्रमों के मद्देनजर तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी खुद बार-बार सुरक्षा निरीक्षण कर रहे हैं, जबकि भाजपा प्रमुख अमित शाह समेत अनेक राष्ट्रीय नेता यहां डेरा डाले हुए हैं। पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को घर-घर एवं दुकान-दुकान जाकर लोगों को प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

भाजपा की काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि लंका से दशाश्वमेध घाट तक के रोड शो में विभिन्न समुदायों एवं प्रांतों के लोग अपने पारंपरिक पोशोक एवं रिवाज के मुताबकि मोदी का अभिनंदन करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। करीब सात किलोमीटर के रास्ते में 101 जगहों पर स्वागत की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं, जिनमें भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोग भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने मौके पर जाकर तमाम तैयारियों का जायजा लिया। गोयल एवं नड्डा ने रोड शो के रास्ते, जिला मुख्यालय स्थित रायफल क्लब सभागर में बने नामांकन केंद्र एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि मोदी के रोड शो में करीब पांच लाख लोग शामिल होंगे, जो ऐतिहासिक होगा।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया के मोदी प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आने वाले पहले राजनेता होंगे। इस वजह उनके नामांकन एवं उससे पूर्व उनके चुनावी कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के अभूतर्व इंतजाम किए गए हैं। शहरी के लंका से दशाश्वमेध घाट तक की करीब सात किलोमीटर के रोड शो के दौरान स्थानीय पुलिस, पीएसी एवं केंद्रीय अर्द्घसैनिक बलों के 10 हजार से अधिक जवानों को जगह-जगह तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि दशाश्वमेध घाट कार्यक्रम स्थल पर जल, थल एवं आकाश से सुरक्षा निगरानी की व्यवस्था की गई है। रोड शो के रास्ते की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जाएगी। बड़ी संख्या में सादे पोशाक में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ‘रोड शो’ को ‘ऐतिहासिक’ बनाने के लिए यहां मंगलवार से ही यहां डेरा डाले हुए हैं। ये नेता 26 अप्रैल तक मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के दिन तक यहां मौजूद रहेंगे।

शाह के अनुसार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों के शीर्ष नेता नामांकन के दिन मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरने एवं जीत के लिए शुभकामनाएं देने के लिए आएंगे। शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, जनता दल (यू) प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री एवं लोक जन शक्ति पार्टी प्रमुख राम विलाश पासवान, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत राजग के देशभर के अनेक प्रमुख नेता आएंगे।

मोदी आगामी 26 अप्रैल को दर्शन-पूजन के बाद पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे। इससे पहले 25 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक रोड शो करेंगे। लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से दशाश्वमेध घाट तक रोड शो करने के बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध शाम की गंगा आरती में शामिल होंगे।

मोदी 25 अप्रेल की रात वाराणसी संसदीय क्षेत्र के विशिष्टजनों और 26 की सुबह प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। गौरलतब है कि मोदी ने वर्ष 2014 में गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर वाराणसी से पहली बार नामांकन पत्र दाखिल किया था। चुनाव जीतने के बाद वह प्रधानमंत्री चुने गए थे।