Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
केईआई और राजस्थान राॅयल्स ने लगातार दूसरी बार की सा-हजयेदारी इण्डियन प्रीमियर लीग 2019 के लिए एक्सक्लुज़िव एसोसिएशन - Sabguru News
होम Sports Cricket केईआई और राजस्थान राॅयल्स ने लगातार दूसरी बार की सा-हजयेदारी इण्डियन प्रीमियर लीग 2019 के लिए एक्सक्लुज़िव एसोसिएशन

केईआई और राजस्थान राॅयल्स ने लगातार दूसरी बार की सा-हजयेदारी इण्डियन प्रीमियर लीग 2019 के लिए एक्सक्लुज़िव एसोसिएशन

0
केईआई और राजस्थान राॅयल्स ने लगातार दूसरी बार की सा-हजयेदारी इण्डियन प्रीमियर लीग 2019 के लिए एक्सक्लुज़िव एसोसिएशन

नई दिल्ली, 24 अप्रैल, 2019ः देश के अग्रणी वायर एवं केबल निर्माता केईआई इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने आज इण्डियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के लिए राजस्थान राॅयल्स के साथ लगातार दूसरी बार एसोसिएशन का ऐलान किया है।

लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी राजस्थान राॅयल्स के साथ एसोसिएशन पर बात करते हुए श्री अक्षित दिवियाज गुप्ता, डायरेक्टर, केईआई इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें लगातार दूसरे साल राजस्थान राॅयल्स के साथ सा-हजयेदारी का ऐलान करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमारी कंपनी भारत में खेलों को ब-सजय़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह एसोसिएशन राजस्थान में हमारी मौजूदगी को और अधिक सशक्त बनाएगा जो हमारे हाउस वायर वर्टिकल के लिए महत्वपूर्ण बाज़ार है। यह सा-हजयेदारी उपभोक्ताओं के साथ हमारे संबंधों को और अधिक मजबूत बनाएगी अैर हमारे कारोबार के विस्तार के लिए नए अवसर पैदा करेगी।’’

2018 में केईआई इंडस्ट्रीज़ के टीम के साथ पहले एसोसिएशन के तहत सोशल मीडिया अभियान ‘हल्ला बोल!’ की शुरूआत की गई। इस साल कंपनी ने टीम के साथ इस एसोसिएशन को आगे ब-सजय़ाया है। एक्सक्लुज़िव पार्टनर के रूप में वे केईआई वायर्स की खासियत यानि सुरक्षा का प्रचार करेंगे‘ ‘केईआई वायर्स-ंउचयहर टेंशन सहें, चलती रहें।’

इस सा-हजयेदारी को और अधिक सशक्त बनाने के लिए डिजिटल कंटेंट से युक्त सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म और गेमिफिकेशन से युक्त ब्राण्डेड पेज भी पेश किए गए हैं। केईआई ने आईपीएल मैचों के दौरान उपयोगकर्ताओं को अपने साथ सक्रियता से जोड़े रखने के लिए रोचक प्रतियोगिताओं की एक सीरीज़ का संचालन भी किया। इसे पीछे मूल अवधारणा यह है कि देश के दर्शकों के लिए क्रिकेट सबसे महत्वपूर्ण है। इसी पहल के दूसरे कदम के रूप में हमने नई थीम हर टेंशन सहें, चलती रहें के साथ अभियान #Tension Free ya Tension Spree Campaign का लाॅन्च किया है। अपने रोचक कंटेंट के माध्यम से दर्शकों को ब्राण्ड के साथ जोड़े रखना इसका मुख्य उद्देश्य है। कंपनी ने विभिन्न गेम्स के ज़रिए दर्शकों को चुनौती दी है और उन्हें सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़े कम्युनिकेशन के माध्यम से ब्राण्ड के साथ जोड़े रखने के लिए प्रयासरत है।

कंपनी ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने आॅफिशियल हैण्डल पर रोचक डिजिटल प्रतियोगिताओं के माध्यम से राजस्थान राॅयल्स के प्रशंसकों को अपने साथ लगातार जोड़े हुए हैं। इस तरह की रोचक प्रतियोगिताओं जैसे ‘गैस द प्लेयर’, ‘गैस द प्लेइंग प्लेयर’ और ‘गैस टू विन’ को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। 59,794 से अधिक उपयोगकर्ता इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं और आईपीएल टीम के साथ ब्राण्ड के एसोसिएशन का संदेश प्रसारित कर रहे हैं। इसी के साथ केईआई एक रोचक ‘लाईव टेंशन मीटर’ के लाॅन्च की योजना भी बना रही है, यह सोशल लिसनिंग टूल क्रिकेट एवं आईपीएल के बारे में सोशल कन्वर्जेशन के दौरान पाॅज़िटिव एवं नेगेटिव कीवर्ड्स को माॅनिटर करेगा और बताएगा कि प्रशंसक TensionFree या TensionSpree

यह पहल केईआई के नए संदेश हर टेंशन सहे, चलती रहे का संदेश प्रसारित करेगी।’’ इस एसोसिएशन को आगे ब-सजय़ाते हुए केईआई ने आईपीएल पर एक फिल्म भी जारी की है जिसे टेलीविज़न एवं सोशल मीडिया प्लेटफाॅम्र्स पर प्रसारित किया जाएगा। आईपीएल फिल्म कंपनी के नए संदेश हर टेंशन सहे, चलती रहे का संदेश प्रसारित करेगी। फिल्म में दर्शाया गया है कि हमारे क्रिकेटरों को आईपीएल मैचों से पहले अपने आप को मजबूत बनाने और आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए किस तरह मुश्किल प्रशिक्षण लेना पड़ता है। इन्हीं क्रिकेटरों की तरह कंपनी के वायर भी अंतिम उपयोगकर्ता तक पहुंचने से पहले गुणवत्ता के 15 सख्त मानकों पर जांचे जाते हैं। ये सभी टेस्ट वायर्स को किसी भी तरह का तनाव -हजयेलने में सक्षम बनाते हैं और उपभोक्ता के परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं।

इस सा-हजयेदारी के तहत राजस्थान राॅयल्स की टीम की जर्सी पर केईआई का ब्राण्डिंग लोगो दिखाई देगा। दर्शक भी स्टेडियम में और मैच टिकट पर ब्राण्ड की पारदर्शिता का अनुभव पा सकेंगे। टीम के समर्थकों के साथ जुड़ने के लिए केईआई ने स्टेडियम में एक ‘सेल्फी बूथ’ भी बनाया है, जहां खेल के प्रशंसक मैच के दौरान सेल्फी ले सकेंगे।

केईआई इंडस्ट्रीज़ लिमिटेडः केईआई इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड को दुनिया भर में इसके उत्पादों की अनूठी रेंज के लिए जाना जाता है। यह भारत की अग्रणी वायर एवं केबल निर्माताओं में से एक है। केईआई हाई एवं लो टेंशन केबल (ईएचवी, एचटी और एलटी), कंट्रोल एवं इन्स्ट्रुमेंटेशन केबल, हाउस वायर, पावर केबल, स्टेनलैस स्टील वायर और इलेक्ट्रिकल केबल बनाती है। इसके वायर्स और केबल्स की विस्तृत रेंज पूरे भारत और दुनिया भर में विख्यात है। केईआई को उपभोक्ताओं की भरोसेमंद तथा भारत में प्रतिष्ठित वायर और केबल निर्माता होने के नाते लगातार पांच सालों (2011-ंउचय2016) तक प्रतिष्ठित सुपरब्राण्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

राजस्थान राॅयल्स के बारे मेंः राजस्थान राॅयल्स (संक्षिप्त रूप आर आर) जयपुर शहर से इण्डियन प्रीमियर लीग की एक क्रिकेट टीम है। इसकी स्थापना साल 2008 में शुरूआती आठ आईपीएल फ्रैंचाइज़ी टीमों में से एक के रूप में की गई। टीम ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में अपने घरेलू मैच खेले हैं। 2019 में टीम के आउटफिट कलर को नीले से बदल कर गुलाबी कर दिया गया। राॅयल्स 2013 चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी 20 के रनर-ंउचयअप भी रह चुके हैं।