Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bjp candidate bhagirath choudhary poll campaign pushkar assembly area-अजमेर इस बार हवाई को नहीं, जमीनी कार्यकर्ता को ससंद भेजेगा : भागीरथ चौधरी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर इस बार हवाई को नहीं, जमीनी कार्यकर्ता को ससंद भेजेगा : भागीरथ चौधरी

अजमेर इस बार हवाई को नहीं, जमीनी कार्यकर्ता को ससंद भेजेगा : भागीरथ चौधरी

0
अजमेर इस बार हवाई को नहीं, जमीनी कार्यकर्ता को ससंद भेजेगा : भागीरथ चौधरी

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर लोकसभा प्रत्याषी भागीरथ चौधरी ने बुधवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के गनाहेड़ा, किशनपुरा, नान्द, तिलोरा, कड़ैल, खोरी, देवनगर, कानस, होकरा इत्यादि गांवों में सघन जनसंपर्क किया तथा गांव गांव पहुंचकर मतदाताओं से भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए वोट की अपील की।

चौधरी के समर्थन में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रूपनगढ़ में घर घर संपर्क किया तथा भाजपा चुनाव कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश व उत्साह अभूतपूर्व था।

भाजपा प्रत्याशी भगीरथ चौधरी ने कहा कि इस बार अजमेर को तय करना है कि हमें मजबूत हिंदुस्तान चाहिए या मजबूर हिंदुस्तान चाहिए। कांग्रेस की महामिलावट से आमजन का भरोसा उठ चुका है। देश की जनता को मोदी पर भरोसा है, मोदी सरकार और आप-हम मिलकर मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार भी बनाएंगे। ऐसा हिंदुस्तान बनाएंगे, जिसकी तरफ आंख उठाकर भी देख नहीं सकेगा। इस बार अजमेर की जनता भी अजमेर में किसी हवाई नेता को स्वीकार नहीं करेगी और जमीनी कार्यकर्ता को ससंद भेजेगी।

देश चलाने के लिए मोदी जैसा मजबूत नेतृत्व चाहिए : रावत

पुष्कर विधायक रावत ने कहा कि जो लोग दिल्ली में एयर कंडीशंडर कमरों में बैठकर कयास लगाते हैं, उन लोगों को इस देश धरती की सच्चाई तक पता ही नहीं है। इतना बड़ा देश चलाना है तो मजबूत नेता चाहिए। देश को मजबूत नेतृत्व मोदी ही दे सकते हैं। अब आपको फिर तय करना है कि देश को मजबूत सरकार देंगे या कमजोर सरकार। राष्ट्रवाद भारत की ताकत है, देश का गौरव है।

जनसम्पर्क के दौरान कमल पाठक, अशोक सिंह रावत, मुकेश कुमावत, पुष्कर नारायण भाटी, अशोक सोनी, राजेन्द्र ओझा, महेंद्र सिंह मजेवला, माणक सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, आशीष शर्मा, भंवर सिंह रावत, लालचंद उबाणा, डीसीवी किरण, राजू बना, विरेंद्र सिंह राठौड़, भगवानदास लखन, गोर्धन सिंह रावत, पांचू राम थाकण, बिरदी चंद कुमावत, मूलचंद रायका सहीत सभी भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जनसंपर्क में विधायक रावत के साथ थे।

चौधरी का गुरुवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसम्पर्क

भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी गुरुवार को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक मसूदा विधानसभा के करांटी, सिंगावल, एकलसिंहा, भिनाय में जनसंपर्क करेंगे। इसकेे बाद वे किशनगढ़ विधानसभा में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में शामिल होंगे। क्रिस्टल पार्क मदनगंज किशनगढ़ हाउसिंग बोर्ड धर्मशाला में शिव सेना के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर शाम 7 बजे अजमेर शहर के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक में शामिल होंगे।

सुधांशु त्रिवेदी का किशनगढ में रोड शो

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता व राजस्थान प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी सुबह 11.30 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट से क्रिस्टल पार्क के सामने सूरजदेवी पाटनी सभागार तक रोड़ शो करेंगे। रोड शो के जरिए भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में आमजन से मतदान की अपील करेंगे। दोपहर एक बजे वे सूरजदेवी पाटनी सभागार में प्रबुद्धजन सम्मेलन मेें शिरकत करेंगे।

राष्ट्र की सुरक्षा के लिए मोदी की जरुरत : अल्का गुर्जर