Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore beat Kings XI Punjab by 17 runs-IPL 2019 : डिविलियर्स के विस्फोट से बेंगलूरु ने पंजाब को दिया जोर का झटका - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru IPL 2019 : डिविलियर्स के विस्फोट से बेंगलूरु ने पंजाब को दिया जोर का झटका

IPL 2019 : डिविलियर्स के विस्फोट से बेंगलूरु ने पंजाब को दिया जोर का झटका

0
IPL 2019 : डिविलियर्स के विस्फोट से बेंगलूरु ने पंजाब को दिया जोर का झटका
IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore beat Kings XI Punjab by 17 runs
IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore beat Kings XI Punjab by 17 runs

बेंगलूरु। खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (नाबाद 82) और मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 46) की आतिशी बल्लेबाजी और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए मात्र 66 गेंदों पर 121 रन की तूफानी अविजित साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल-12 मुकाबले में बुधवार को 17 रन से हरा दिया।

बेंगलुरु ने इस जीत से पंजाब को जोर का झटका दे दिया। बेंगलूरु ने 20 ओवर में चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद पंजाब को 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन पर रोक दिया। पंजाब की 11 मैचों में यह छठी हार है और इस हार के बाद उसे प्लेऑफ में जाने के लिए अपने शेष तीनों मैच जीतने होंगे। बेंगलूरु ने 11 मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की और लम्बे समय बाद वह आठ अंकों के साथ आठवें स्थान से सातवें स्थान पर आ गया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में 42 रन जोड़ डाले। क्रिस गेल ने कुछ शानदार चौके लगाए। उन्होंने 10 गेंदों पर 23 रन में चार चौके और एक छक्का मारा। तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर ठीक बॉउंड्री पर एबी डिविलियर्स ने गेल का कैच आसानी से लपक लिया।

मयंक अग्रवाल ने गेल के काम को आगे बढ़ाते हुए 21 गेंदों पर 35 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। मयंक दूसरे बल्लेबाज के रूप में टीम के 101 के स्कोर पर आउट हुए। लोकेश राहुल और मयंक ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। मयंक का विकेट गिराने के चार रन बाद राहुल भी आउट हो गए। राहुल ने 27 गेंदों पर 42 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया।

विकेटकीपर निकोलस पूरन ने इसके बाद मोर्चा संभाला और डेविड मिलर के साथ स्कोरबोर्ड को बढ़ाना जारी रखा। पूरन ने कुछ शानदार छक्के लगाए और पंजाब की रन गति को कम नहीं होने दिया। पूरन ने 16वें ओवर में ऑफ स्पिनर मोईन अली पर दो छक्के मारे जबकि अगले ओवर में मिलर ने टिम साउदी पर लगातार दो चौके लगाए।

उमेश यादव ने 18वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन सिंगल दिए और चौथी गेंद पर स्टॉयनिस ने पूरन का आसान कैच टपका दिया। इस ओवर में सिर्फ छह रन गए। अब पंजाब को आखिरी 12 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे। नवदीप सैनी के पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर मिलर आउट हो गए। मिलर ने 25 गेंदों पर 24 रन में दो चौके लगाए। सैनी ने इस ओवर में मात्र तीन रन ही दिए और आखिरी गेंद पर पूरन का विकेट भी लिया। पूरन ने 28 गेंदों पर 46 रन में एक चौका और पांच छक्के लगाए।

उमेश यादव ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद रविचंद्रन अश्विन और हार्डस विलजोएन के विकेट झटककर जीत बेंगलुरु की झोली में डाल दी। उमेश ने तीन और सैनी ने दो विकेट लिए।

इससे पहले डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर नाबाद 82 रन में तीन चौके और सात छक्के लगाए जबकि स्टॉयनिस ने 34 गेंदों पर नाबाद 46 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए। दोनों के आतिशी प्रहारों से बेंगलुरु ने अंतिम तीन ओवरों में 64 रन ठोक डाले। डिविलियर्स का आईपीएल में यह 33वां अर्धशतक था।

डिविलियर्स ने 18वें ओवर में एक छक्का उड़ाने सहित 16 रन बटोरे। दक्षिण अफ्रीका के 360 डिग्री बल्लेबाज कहे जाने वाले डिविलियर्स ने 19वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर लगातार तीन छक्के मारे और इस ओवर में 21 रन पड़े।

आखिरी ओवर में हार्डस विलजोएन की पहली गेंद पर डिविलियर्स ने छक्का मारा जिसके बाद स्टॉयनिस ने इस ओवर की अंतिम चार गेंदों पर 4,6,4,6 उड़ाए। इस ओवर में 27 रन गए। 20 ओवर की समाप्ति पर बेंगलुरु का स्कोर 202 रन पहुंच चुका था।

ओपनर पार्थिव पटेल ने 24 गेंदों पर 43 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान विराट कोहली आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली चार और अकसदीप नाथ तीन रन ही बना सके।

डिविलियर्स और स्टॉयनिस के अंतिम ओवरों के प्रहारों का आलम यह था कि शमी के चार ओवरों में 53 और विलजोएन के चार ओवरों में 51 रन पड़े। पंजाब के कप्तान और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कंजूसी के साथ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 15 रन देकर एक विकेट लिया।