नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अपने पुराने उम्मीदवार अजय राय को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके साथ ही पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी के वहां से चुनाव लड़ने अटकले समाप्त हो गई।
कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से आज यहां विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने वाराणसी सीट पर राय को फिर से उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से फिल्म अभिनेता रवि किशन को उतारा है। इस सूची के साथ ही कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए 425 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
गौरतलब है कि मीडिया में पिछले कुछ दिनों से अटकले लगाई जा रही थी कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ेगी और मोदी को टक्कर देगी लेकिन राय के उम्मीदवार बनने से सभी अटकलों पर विराम लग गया है।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के राय लड़े थे। मोदी ने केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से मात दी थी। मोदी को कुल 5 लाख 81 हजार से ज्यादा वोट मिले थे।
केजरीवाल को दो लाख 90 हजार वोट मिले थे। राय को करीब 76 हजार वोट मिले थे। इस बार साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।