अजमेर। राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा है कि उन्होंने 14 साल के संघर्ष से मिले अनुभव और काफी सोच विचार के बाद समाज के हित को ध्यान में रखते हुए ही भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है।
बैंसला ने आज अजमेर संसदीय क्षेत्र के गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में जनसंपर्क करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लंबे संघर्ष के बाद हमें आरक्षण मिला भी है, लेकिन उसकी क्रियान्विति सही रूप में नहीं हो पा रही। वर्तमान कांग्रेस सरकार उसे सकारात्मक तौर पर लागू करने में पीछे हट रही है।
दूसरी ओर, हमें भाजपा सरकार से बहुत कुछ हासिल हुआ है, इसलिए मैं भाजपा की कार्यशैली से सहमत होकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए गुर्जर समाज को उसके पक्ष में मत डालने का अनुरोध कर रहा हूं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महान व्यक्ति बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश ने विश्व के शिखर पर नए आयाम स्थापित किए हैं और गुर्जर समाज को भी उनसे अपेक्षाए। हैं।
कर्नल बैंसला ने कहा कि मैंने पिछले कई सालों में दोनों प्रमुख दल के नेताओं को देखा और परखा है। कोई किसी को कुछ समय के लिए तो भ्रमित कर सकता है, लेकिन हमेशा के लिए ऐसा करना संभव नहीं है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने इस बात से साफ मना कर दिया कि गुर्जर समाज दो फाड़ है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी समाज के हित में जो भी कदम उठाने पड़ेंगे उससे वे पीछे नहीं रहेंगे।
बैंसला ने दावा किया कि अजमेर जिले का गुर्जर समाज उनके आह्वान पर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को वोट देकर उनकी जीत में सहायक बनेगा। इस अवसर पर बैंसला के साथ गुर्जर नेताओं के अलावा स्थानीय भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।