नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की गेंदबाजी में जान फूंकने वाले डेल स्टेन कंधे में चोट के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
बेंगलूरु और पंजाब के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में स्टेन नहीं खेले थे। टीम के कप्तान विराट कोहली ने हालांकि टॉस के दौरान उनकी चोट को मामूली बताया था लेकिन स्टेन के कंधे में सूजन आ गई है जिसके कारण वह टूर्नामेंट के शेष मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे।
बेंगलुरु टीम के अध्यक्ष संजीव चूड़ीवाला ने कहा कि स्टेन को कंधे में सूजन के कारण जरुरी आराम के लिए कहा गया है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए वह शेष आईपीएल में नहीं खेलेंगे। टीम उनकी ऊर्जा और उपस्थिति को बेहद याद करेगी। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
गौरतलब है कि स्टेन ने अभी तक बेंगलूरु की तरफ से दो मुकाबले खेले हैं। उन्होंने चेन्नई और कोलकाता के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट चटकाए थे। स्टेन को ऑस्ट्रेलिया के चोटिल खिलाड़ी नाथन कोल्टर नाइल की जगह टीम में लिया गया था जो पीठ में खिंचाव के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
स्टेन का नाम दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उनकी चोट को ठीक होने में कितना समय लगेगा।