Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BSDU : इलेक्ट्रिकल स्किल्स में बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित - Sabguru News
होम Career Education BSDU : इलेक्ट्रिकल स्किल्स में बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित

BSDU : इलेक्ट्रिकल स्किल्स में बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित

0
BSDU : इलेक्ट्रिकल स्किल्स में बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित

बी. वोक. डिग्री यूजीसी से अनुमोदित है, यह किसी भी अन्य स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री के बराबर है और दे-रु39या में कौ-रु39याल सेट से संबंधित महत्वपूर्ण आवशयकताओं को पूरा करने के लिहाज से नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) पर आधारित है।

  • आवेदन तिथि: 25 अप्रैल, 2019 से शुरू
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 जून 2019
  • सीटों की संख्या: बी.वोक. पाठ्यक्रम में -ं 30
  • शुल्क: 80,000 रुपए प्रति वर्ष
  • पाठ्यक्रम की अवधि: बी.वोक. के लिए 3 वर्ष
  • बी.वोक. 6 सेमेस्टर का है (प्रत्येक में 30 क्रेडिट)
  • कुल क्रेडिट: बी.वोक. के लिए 180 क्रेडिट
  •  अध्ययन का विषय: विद्युत कौशल

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर (राजस्थान विधानसभा अधिनियम संख्या 3/2017 के तहत निगमित) 005-ंउचय001.002, डोमेस्टिक टैरिफ एरिया, महिंद्रा वल्र्ड सिटी (सेज), जयपुर -ंउचय 302037 प्लेसमेंट्स -ंउचय फोस्र्क टैक्नोलाॅजीज, अपीरियो, आईबीएम, एचसीएल, सिस्को, जीनस, महिंद्रा, डायकिन, हीरो मोटोकाॅर्प, पर्टो, आरएस इंडिया, आरयूजे इलेकाॅन, आरयूजे वुडक्राफ्ट-ंउचय ये कुछ ऐसी कंपनियां हैं, जहां छात्रों को नियोजित किया गया है।

25 अप्रेल 2019ः भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर (बीएसडीयू) ने इलेक्ट्रिकल स्किल्स में 3 साल के बैचलर आॅफ वोकेशन (बी.वोक.) पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बी.वोक. पाठ्यक्रम का 60 प्रतिशत हिस्सा कौ-रु39याल आधारित और 40 प्रतिशत भाग सामान्य -िरु39याक्षा से संबंधित है। बीएसडीयू में अर्जित कौ-रु39याल के पूरक के लिए, छात्रों को हर वैकल्पिक सेमेस्टर में औद्योगिक इंटर्न-िरु39याप के लिए भेजा जाता है। यूजीसी ने अपने पत्र क्रमांक एफ.8-ंउचय14/2017 (सीपीपी-ंउचयआई/पीयू) दिनांक 4 अगस्त 2017 के अनुसार वि-रु39यवविद्यालयों की अपनी सूची में बीएसडीयू को -रु39याामिल किया है।

यूजीसी ने स्नातकों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करने के लिहाज से नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) पर आधारित बी.वोक. और एम.वोक. पाठ्यक्रमों को कौ-रु39याल सेट की महत्वपूर्ण आव-रु39ययकताओं को पूरा करने के लिए मंजूरी दे दी है। ये कार्यक्रम अब किसी भी अन्य स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के बराबर हैं। इन कार्यक्रमों के तहत छात्र किसी भी संगठन के आईटी विभागों में काम करने के लिए आव-रु39ययक कौ-रु39याल हासिल करेंगे। बीएसडीयू के प्रेसीडेंट ब्रिगेडियर एस एस पाब्ला ने कहा, “बी.वोक. प्रोग्राम को इस तरह डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल स्किल्स के वि-ुनवजयाय में न सिर्फ ज्ञान हासिल कर सकें, बल्कि वे आवश्यक तकनीकी कौशल भी हासिल करने में सफल हो सकें।

यही इस पाठ्यक्रम का मिशन भी है। बी.वोक. कार्यक्रम का हमारा मुख्य उद्दे-रु39यय अपने से संबंधित फील्ड में प्र-िरु39याक्षित पे-रु39योवर तैयार करना है, ताकि वे इंडस्ट्री में काम कर सकें या फिर अपना उद्यम -रु39याुरू कर सकें। मजबूत क्षमता के साथ कौ-रु39याल हासिल करने वाले छात्रों को आसानी से उद्योगों में नियोजित किया जाता है। बी.वोक. कार्यक्रम छात्रों को एक व्यापक, बहुमुखी कौ-रु39याल प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि उन्हें जल्द ही इंडस्ट्री में अवसर मिल सकें।” पात्रता: बी.वोक. पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले छात्र को उत्तीर्ण होना
चाहिएः-ं

  1. 10़2 की हायर सैकण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा (पीसीएम के साथ)
  2. 10 वीं के बाद 2 साल की आईटीआई
  3. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों को बी.वोक. के दूसरे व-ुनवजर्या में लेटरल एंट्री के लिए योग्य माना जाएगा

पाठ्यक्रम संबंधी विनिर्देश : बी.वोक. कार्यक्रम में डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा और बी.वोक. के दौरान अनेक एंट्री और एक्जिट प्वाइंट हैं। इसमें 6 सेमेस्टर हैं, जिनमें से प्रत्येक के 30 क्रेडिट निर्धारित हैं। बी.वोक. डिग्री प्राप्त करने के लिए कुल 180 क्रेडिट अर्जित करने होंगे, जो निम्नानुसार हैंः-ं

Semester Duration Location Award
I 6 months

 

At BSDU Certificate after 6 months and Diploma after One Year
II 6 months (1yr) At Industry
III 6 months  (1.5Years) At BSDU

 

Advanced Diploma after Two Years
IV 6 months (2 years)

 

At Industry
V 6 months (2.5years)

 

At BDSU B.Voc after Three years
VI 6 months (3 years)

 

At Industry