कोलंबो। श्रीलंका सरकार ने ईस्टर के दिन हुए बम धमाकों में मरने वालों की संख्या में संशोधन किया है और मृतकों की संख्या 100 से अधिक घटा दी है।
सीएनएन के मुताबिक श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या 290 थी, 359 नहीं, जैसा कि मीडिया रिपोर्टों में में बताया जा रहा था। कोलंबो पुलिस के प्रवक्ता ने मंगलवार को सीएनएन को बताया था कि मृतकों की संख्या बढ़कर 359 हो गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि कुछ शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और संभव है कि कुछ शव पूरी तरह नष्ट हो गए हों अथवा उनके कई टुकड़े हो गये हों। ऐसे में मृतक की पहचान कर पाना काफी मुश्किल है।
गौरतलब है कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो और पूर्वी शहर बट्टीकालोआ में गत रविवार को आत्मघाती हमलावरों ने होटलों और गिरजाघरों को निशाना बनाया था। इन धमाकों में 500 से अधिक लोग लोग घायल भी हुए थे।
इन धमाकों में मरने वालों में अधिकतर लोग श्रीलंकाई नागरिक थे, हालांकि कई विदेशी नागरिकों की भी मौत हुई थी। कुल मिलाकर नौ धमाके हुए थे और पुलिस ने इस सिलसिले में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
विस्फोटों की जांच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है। ब्रिटेन की स्कॉटलैंड यार्ड और अमेरिकी की एफबीआई समेत छह विदेशी पुलिस एजेंसियां और इंटरपोल स्थानीय पुलिस की मदद कर रहा है।