वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र से रवाना हो गए।
अधिकारिक सू्त्रों ने बताया कि दो दिवसीय दौरे के दौरान मोदी गुरुवार को करीब सात किलोमीटर का लंबा ‘रोड शो’ एवं दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती की एवं दुग्धाभिषेक कर पूजा की। गुरूवार रात में उन्होंने यहां के विशिष्ट जनों से संवाद किया।
उन्होंने अपने दौर के दूसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं चुनावी ‘गुरुमंत्र’ दिया। इसके बाद उन्होंने ‘काशी के कोतवाल’ बाबा काल भैरव मंदिर जाकर बाबा का पूजा करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस अवसर कई मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एवं उत्तर-पूर्वी राज्यों में भाजपा के सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे। मोदी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने काशी वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया और फिर दूसरे राज्यों में अपनी चुनावी सभाओं के लिए रवाना हो गए।