Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
congress candidate for ajmer lok sabha seat riju jhunjhunwala poll campaign in kishangarh assembly area-विकास व रोजगार के लिए कांग्रेस को वोट दें : रिजु झुनझुनवाला - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer विकास व रोजगार के लिए कांग्रेस को वोट दें : रिजु झुनझुनवाला

विकास व रोजगार के लिए कांग्रेस को वोट दें : रिजु झुनझुनवाला

0
विकास व रोजगार के लिए कांग्रेस को वोट दें : रिजु झुनझुनवाला

अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने मतदाताओं से आह्वान किया है कि वे विकास और रोजगार के लिए कांग्रेस को वोट दें। उन्होंने कहा है कि हर आमजन की परेशानी उनकी परेशानी है और सभी परेशानियों का समाधान करना उनका संकल्प है। उन्हें जनता का अथाह प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, जो उनकी जीत के रूप में सामने आएगा।

वे शुक्रवार को किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के दौरान आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो यदि कड़ी से कड़ी जुड़ जाएगी, जिससे विकास तेजी से होगा। वे यहां की जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

किशनगढ़ के विधायक सुरेश टांक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनता की समस्याएं हल कराने और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास करने में भागीदार बनेंगे। पिछले 25 दिनों में उन्होंने इस क्षेत्र की समस्याओं को नजदीक से देखा और समझा है। वे चुनाव जीतने पर इन सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराएंगे।

उन्होंने कहा कि वे जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। जनता को कभी भी किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं देंगे। जब-जब जनता उन्हें किसी भी काम के लिए पुकारेगी, वे उनके बीच हाजिर होंगे। उनके घर और कार्यालय के दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले रहेंगे। पानी की समस्या का दो साल के भीतर समाधान कराएंगे। उद्योगों की स्थापना कराने के लिए जी-तोड़ प्रयास करेंगे।

मेरे दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले रहेंगे

उन्होंने कहा कि वे जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। जनता को कभी भी किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं देंगे। जब-जब जनता उन्हें किसी भी काम के लिए पुकारेगी, वे उनके बीच हाजिर होंगे। उनके घर और कार्यालय के दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले रहेंगे। पानी की समस्या का दो साल के भीतर समाधान कराएंगे। उद्योगों की स्थापना कराने के लिए जी-तोड़ प्रयास करेंगे।

क्षेत्र के विकास का विजन है रिजु में : टांक

किशनगढ़ के विधायक सुरेश टांक ने कहा कि रिजु झुनझुनवाला युवा और ऊर्जावान हैं, जिनमें अपने क्षेत्र का विकास और समस्याओं का समाधान करने का विजन है। इसलिए हम सभी को उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर अजमेर संसदीय क्षेत्र में विकास की गति तेज करनी चाहिए।

पायलट की तरह झुनझुनवाला भी कराएंगे विकास : राठौड़

देहात कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह राठौड़ ने कहा कि अजमेर सहित पूरे प्रदेश और देश में विकास कांग्रेस ही करा सकती है। जिस तरह उप मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अजमेर के सांसद रहते हुए चहुंमुखी विकास कराया है, उसी तरह अब झुनझुनवाला भी विकास कराएंगे। इसलिए हम सभी को कांग्रेस को भारी मतों से जिताकर देश के विकास में भागीदार बनना होगा।

ताकि और ज्यादा विकास हो सके : सिनोदिया

पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरे किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराए हैं। अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को भारी मतों से विजयी बनाना है, ताकि हमारे क्षेत्र का और ज्यादा विकास हो सके।

इन्होंने भी किया संबोधित

सभाओं को किशगनढ़ के विधायक सुरेश टांक, देहात कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह राठौड़, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, नंदाराम थाकण आदि ने भी संबोधित किया। उनके साथ दौरे में किशनगढ़ के ब्लाॅक अध्यक्ष रमेश जाजू सहित अनेक वरिष्ठ नेता भी रहे।

गुलाबपुरा में शानदार स्वागत

गुरूवार शाम बांदनवाड़ा की सभा खत्म होने के बाद बिजयनगर और गुलाबपुरा पहुंचने पर झुनझुनवाला का शानदार स्वागत किया गया। बिजयनगर में उन्होंने अनेक नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। गुलाबपुरा में ‘रिजु बाबू जिंदाबाद‘ के नारों के साथ बड़ी माला पहना कर जोश के साथ स्वागत किया गया।

अजमेर शहर कांग्रेस सेवादल ने निकाली तिरंगा रैली

शहर कांग्रेस सेवादल की ओर से शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे स्टेशन रोड पर राजकीय मोइनिया इस्लामिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल के बाहर स्थित इंदिरा गांधी स्मारक से कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के समर्थन में कांग्रेस तिरंगा रैली निकाली गई। रैली क्लॉक टावर थाना, कवडंसपुरा, पड़ाव, हेमू कालाणी स्मारक डिग्गी चैक, ऊसरी गेट, केसरगंज गोल चक्कर, पुलिस चौकी, बाबू मौहल्ला, कांग्रेस कार्यालय, मार्टिंडल ब्रिज, श्रीनगर रोड होती हुई चुनाव कार्यालय सुख सदन पर सम्पन्न हुई।

रैली में सेवादल के सभी कार्यकर्ताओं के अलावा शहर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी सेवादल की टोपी लगाए और हाथों में तिरंगा लिए चल रहे थे। जहां-जहां से रैली निकली, वहां-वहां रैली पर लोगों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

महिलाओं कार्यकर्ताओं ने साधा संपर्क

केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के बाहर मील बड़ला में अनेक महिला कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर झुनझुनवाला को वोट देने की अपील की। इनमें ब्लाक अध्यक्ष ओमा मालाकार, सुनिता सोनी, हेमलता मेहरा, अफसाना अंसारी, बसंत कंवर राठौड़, कमला देवी गोखरू, कल्पना मेघवंशी, सुशीला कंवर, गंगा देवी आदि शामिल रहीं। इसी प्रकार सरवाड़ ब्लाक के गोयला ग्राम में मंजू देवी रेगर, संपती देवी, घीसी देवी, तीजा देवी, रुकमा देवी, कमलेश देवी, मन्नी देवी, ग्यारसी देवी, पुष्पा देवी आदि ने जनसंपर्क किया।

कांग्रेस रिसर्च विभाग के तत्वावधान में निकाली रैली

शुक्रवार की शाम प्रदेश कांग्रेस रिसर्च विभाग के तत्वावधान में मशाल रैली निकाल कर जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई। रैली में शहर कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई।

पुष्कर में एक्ट्रेस स्नेहा उलाल का रोड शो

पुष्कर में शाम चार बजे अजमेर रोड स्थित यात्रीकर नाके से फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उलाल, अमृता झुनझुनवाला व पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली यात्रीकर नाके से अजमेर बस स्टैंड, वराह घाट, गऊ घाट, ब्रह्म चैक, ब्रह्मा मंदिर तक पहुंची। रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता वाहनों पर कांग्रेस के झंडे और बैनर लेकर चल रहे थे।