जयपुर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इन्द्रेश कुमार ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 एवं 35ए को हटाना जरुरी बताते हुए कहा है कि अब यह जन जन की आवाज बन गई है।
कुमार आज यहां लोकसभा चुनावों में हिन्दुस्तान को मजबूत करने के लिए हम हिन्दुस्तानियों की भागीदारी को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में विदेशी ताकतों के एजेंट है, वे अलग संविधान, अलग प्रधानमंत्री, अलग झंडे के साथ जीना चाहते हैं, लेकिन अब आवाज उठी है कि देश में एक संविधान, एक प्रधानमंत्री एवं एक झंडा होना चाहिए और कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 एवं 35ए हटाना जरुरी है और अब यह जनजन की आवाज बन गई है। उन्होंने कहा कि जब हर कश्मीरी के लिए जयपुर या पूरा हिन्दुस्तान खुला है, तो अन्य हिन्दुस्तानियों के लिए कश्मीर बंद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
कुमार ने कहा है कि मुस्लिम इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आजमाने के लिए उसे वोट करेगी। उन्होंने कहा कि आज तक मुस्लिम जिसे वोट देते आए हैं उन्होंने उनके लिए क्या किया। उन्होंने यह सोचकर वोट दिया कि कुछ भला होगा लेकिन गरीबी, बेराेजगारी, अनपढ़ता एवं औरतों पर जुल्म जारी रहा। उन्होंने कहा कि अग्रिम मुसलमानों का फैसला है कि वे इस बार भाजपा को आजमाने एवं उसे जिताने के लिए वोट करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार देश मेें एक आंदोलन को जन्म दिया गया है और कई जलसे एवं बैठके हो चुकी है। इसके तहत जयपुर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा कार्यक्रम रखा है, जिसका वह उद्घाटन करने आए है। उन्होंने कहा कि देश भर के अंदर एक माहौल बना है। पिछली बार 2014 के समय अल्पसंख्यकों के विरोध के बावजूद भाजपा सत्ता मेें आई।
अब अल्पसंख्यक सीना तान कर लड़ना चाहते हैं। उनकी भी भागीदारी हैं और अब हर मुस्लिम मौहल्ले में बूथ बोलेगा, मुहिम चलेगी। उन्होंने कहा कि 2019 की हुकुमत में उनकी भी भागीदारी होगी।
हाल में भाजपा से कांग्रेस में आए शत्रुघ्न सिन्हा के मोहम्मद अली जिन्ना को कांग्रेस परिवार का हिस्सा बताने एवं बाद में इस पर सफाई देने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के नेताओं की गलत बोलने की आदत बन गई है।
उन्होंने कहा कि क्रांतिकाारी बलिदानों से देश को आजादी मिली और बापू अखंड भारत चाहते थे लेकिन 1947 के समय अंग्रेजों ने षडयंत्र रचा, पंडित जवाहर लाल नेहरु एवं मोहम्मद जिन्ना ने देश के टुकड़े कर दिए।
भाजपा द्वारा साध्वी प्रभा ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाए जानेे के प्रश्न पर कहा कि वह किसी भी मुकदमें में दोषी नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने जो हिन्दू मानवता को आतंकवाद में बदल दिया है, इस पर उसे क्षमा मांगनी चाहिए।