Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Negative politics says Gautam Gambhir on AAP's complaint of 2 voter IDs-नकारात्मक राजनीति कर रही है आप : गौतम गंभीर - Sabguru News
होम Delhi नकारात्मक राजनीति कर रही है आप : गौतम गंभीर

नकारात्मक राजनीति कर रही है आप : गौतम गंभीर

0
नकारात्मक राजनीति कर रही है आप : गौतम गंभीर
Negative politics says Gautam Gambhir on AAP's complaint of 2 voter IDs
Negative politics says Gautam Gambhir on AAP’s complaint of 2 voter IDs

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पास चुनाव में कोई सकारात्मक मुद्दा नहीं है।

गौतम ने आतिशी द्वारा उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराए जाने के बारे में पूछे जाने पर आज यहां संवाददाताओं से कहा कि जब किसी पार्टी या नेता का विजन या दृष्टिकोण नहीं होता तो वह अपनी नाकामी को छिपाने के लिए इस तरह के आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि यह नकारात्मक राजनीति है। भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह की किसी भी शिकायत पर चुनाव आयोग को निर्णय लेना है।

आतिशी ने दावा किया है कि गंभीर के पास दो मतदाता कार्ड हैं और इसे लेकर उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। आप नेता ने बिना अनुमति के रैली करने को लेकर भी गंभीर की शिकायत की है और कहा है कि वह नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उधर, भाजपा नेता ने कहा है कि वह चुनाव प्रचार में सभी प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं और आप हताशा में बेवजह शिकायत कर रही है क्योंकि उसके नेताओं के पास और कोई काम नहीं है।

आप नेता ने दावा किया है कि गंभीर का नाम करोल बाग और राजेन्द्र नगर दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता के तौर पर दर्ज है। उन्होंने कहा है कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 17 के अनुसार कोई व्यक्ति दो विधानसभा सीटों से वोटर नहीं हो सकता। अधिनियम की धारा 31 में प्रावधान है कि मतदाता सूची में नाम के बारे में गलत जानकारी देने पर एक वर्ष तक की सजा हो सकती है।

आप उम्मीदवार ने कहा है कि नामांकन के समय निर्वाचन अधिकारी को दिए गए शपथ पत्र में गौतम गंभीर ने यह जानकारी छिपाई है कि उनका नाम करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाता के रूप में दर्ज है। हलफनामे में उन्होंने कहा है कि वह राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट से मतदाता हैं। इस मामले में आप उम्मीदवार ने आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

आतिशी ने टि्वट कर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के मतदाताओं से अपील की है कि वे गंभीर को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें क्योंकि दो मतदाता पहचान पत्र होने के कारण आज नहीं तो कल उनका चुनाव रद्द होना है।