अजमेर। राजस्थान में सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण के मतदान के तहत अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल 66.29 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। जिसमें दूदू विधानसभा क्षेत्र में 65.69 प्रतिशत, किशनगढ़ में 66.91 प्रतिशत, पुष्कर में 69.72 प्रतिशत, अजमेर उत्तर में 66.46 प्रतिशत, अजमेर दक्षिण में 68.25 प्रतिशत, नसीराबाद में 69.75 प्रतिशत, मसूदा में 58.07 प्रतिशत तथा केकड़ी में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ।
अजमेर जिले के राजनेताओं ने भी पहले एक घंटे में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सजग होने का परिचय दिया। भाजपा मूल के राज्यसभा सांसद अजमेर निवासी भूपेंद्र यादव ने अजमेर उत्तर क्षेत्र के कुंदन नगर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। हालांकि ईवीएम मशीन में रुकावट आने से कुछ देर के लिए उन्हें प्रतीक्षा भी करनी पड़ी।
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सांवर में अपना मत डाला, मसूदा विधायक राकेश पारीक ने ग्राम मियां (सरवाड़), विधायक रामस्वरूप लांबा ने गोपालपुरा, विधायक सुरेश टांक ने हाउसिंग बोर्ड मतदान केंद्र किशनगढ़, विधायक वासुदेव देवनानी ने रामनगर स्कूल, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग पहले एक घंटे में ही कर लिया।
इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने भी अजमेर के राजेंद्र स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित रामनेर रोड स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी रिज्जु झुनझुनवाला का अजमेर जिले में वोट नहीं होने से वे यहां अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। झुनझुनवाला का वोट भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में आता है।
मतदान शुरु होते ही कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन के चालू नहीं होने से मतदान में थोड़ा विलंब भी हुआ। इनमें अजमेर उत्तर की कुंदन नगर क्षेत्र, अजमेर दक्षिण के बूथ संख्या 11 एवं 163, ब्यावर के देलवाड़ा रोड स्थित मतदान केंद्र से ईवीएम मशीन में बाधा के समाचार सामने आए लेकिन पंद्रह से बीस मिनट के अंतराल पर इस समस्या का निदान कर लिया गया।