Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
kya marvel avengers ka agla part banega ya nahi - Sabguru News
होम Entertainment एवेंजर एंड गेम में सभी एवेंजर का एंड | जीत कर भी हार गये एवेंजर

एवेंजर एंड गेम में सभी एवेंजर का एंड | जीत कर भी हार गये एवेंजर

0
एवेंजर एंड गेम में सभी एवेंजर का एंड | जीत कर भी हार गये एवेंजर
avengers endgame ka agla part banega
how thanos will die
how thanos will die

मार्वल मूवी एवेंजर एंड गेम की शुरुआत से ही आपको यह समझ आ जाएगा एवेंजर हताश और निराश हैं इस बीच जो भी एवेंजर बचे थे वह सब मिलकर थानोस का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे और वह लगा भी लेते हैं और यह सोचते हैं कि सब कुछ सही हो जाए जैसा कि पहले था। जिन लोगों का वजूद खत्म हो गया वह भी वापस लौट कर आ जाए और यह सब मिलकर थानोस तक पहुंच भी जाते हैं।

लेकिन थानोस तब तक सारी मणियों को खत्म कर चुका होता है इसका मतलब अब किसी को भी वापस लाना नामुमकिन है। तो गुस्से में आकर थॉर अपने कुल्हाड़ी से थानोस उसकी गर्दन उड़ा देता है और उसके बाद सब हताश होकर अगले 5 साल के लिए बिल्कुल रुक जाते हैं।

5 साल बाद क्वांटम में कोई फेरबदल की वजह से एंट मैन से बाहर आ जाता है जहां पर सभी लोग फंसे हुए थे और एक बार फिर बचे हुए अवेंजर्स की उम्मीद जाग उठती है यह शायद अब वह दोबारा से सभी एवेंजर को बचा पाएंगे या दोबारा से जिंदा कर देंगे इसके लिए अवेंजर की पूरी टीम को दोबारा से ईखट्टा करना शुरू कर देते है और सबसे पहले टोनी स्टार्क यानी आयरन मैन के पास बाकी की टीम जाती है लेकिन टोनी स्टार्क दोबारा से एवेंजर का हिस्सा बनने के लिए मना कर देते हैं लेकिन जब बाद में उन्हें लगता है कि मुझे जाना चाहिए तो टोनी स्टार्क चले जाते हैं।
thor in end game
thor in end game

थॉर की एन्ड गेम में वापसी

वही जब थॉर को एवेंजर की टीम लेने पहुंचती है तो थोर पूरी तरीके से नशे की हालत में मिलते हैं और उनका शरीर भी बेडौल सा हो जाता है लेकिन आखिर में पूरी एवेंज की टीम इकट्ठी हो जाती है और इस काम को अंजाम देने के लिए आगे बढ़ते हैं।

कैसे दुबारा आते है थानोस द्वारा मिटाये गए लोग

टाइम मशीन द्वारा समय में पीछे जाकर एवेंजर सारी मणि जमा कर लेते हैं और हल्क मणि धारण करता है लेकिन हल्का को इसका कोई असर नहीं होता क्योंकि मणियों में गामा किरणें होती हैं जोकि इंसान को खत्म कर सकती है लेकिन हल्क तो बना ही गामा किरणों से था इसलिए हल्क भी पहले से पहनता है और क्वांटम में फंसे सभी अवेंजर और जितने भी लोग थे उन्हें वापस लाने में कामयाब होता है।
अवेंजर थानोस के द्वारा खत्म किये अवेंजर को दोबारा लाने में कामयाब हो जाते हैं लेकिन इस बीच टाइम टेबल के माध्यम से पुराने समय का थानोस भी आ जाता है और उसके बाद एवेंजर और थानोस की टीम में महायुद्ध शुरू हो जाता है और यहां पर काफी जबरदस्त एनिमेशन और इफेक्ट दिखाया गया है।

टोनी स्टार्क की मोत कैसे होती है

इस महायुद्ध का अंत नहीं हो पाता लेकिन उसे बीच टोनी स्टार्क यानी आयरन मैन है थानोस के हाथ से मणिया छीन लेता है और खुद पहन लेता है और दोबारा से सारी चीजें सही कर देता है लेकिन टोनी स्टार्क मणियों की ताकत को नहीं झेल पाता और यहां पर टोनी स्टार्क को अपनी जान से हाथ धोने पड़ते हैं।
मार्वल के अवेंजर का यहाँ अंत हो जाता है हो सकता है कि अब आगे कोई इसका पार्ट ना बने क्योंकि अवेंजर्स एंडगेम में सभी किरदारों का किसी ना किसी तरीके से एवेंजर ना बनने का कारण दिखा दिया गया है तो हो सकता है कि अब इसके आगे किसी प्रकार के पार्ट नहीं बने।
kya avengers ka agla part banega
kya avengers ka agla part banega

क्या एवेंजर का अगला पार्ट बनेगा

कुल मिलाकर अगर बात करें फिल्म की आपको बता दें कि फिल्म को काफी लोगों ने पसंद किया है और शो हाउसफुल रहे हैं लेकिन आपको इसे देखने के बाद खुशी के साथ दुख भी होगा यदि आप एवेंजर के मार्वल के बहुत बड़े फैन हैं तो आपको दुःख जरूर होगा क्योंकि आगे अब एवेंजर का कोई पार्ट नहीं बनेगा।
इसका आपको अफसोस जरूर होगा और आयरन मैन भी अब आपको दोबारा नहीं देखेंगे क्योंकि आयरन मैन का इस फिल्म में अंत दिखा दिया गया है वही कैप्टन अमेरिका को भी इस फिल्म में एवेंजर से बाहर कर दिया गया है क्योंकि जब कैप्टन अमेरिका पुराने समय में वापस जाते हैं तो वह वापस लौट कर नहीं आते हैं वह वही अपनी दुनिया में रह जाते हैं और एक आम इंसान के रूप में जिंदगी जीते हैं तो अब कैप्टन अमेरिका भी आपको नजर में नहीं दिखेंगे।
थोर को भी आप शायद ही देख पाएंगे क्योंकि पिक्चर के अंत में यह दिखाया गया है कि थोर अब एक लंबी यात्रा पर निकलने वाले हैं और वह वैसे भी हर चीज से मुक्त हो गए हैं। क्योंकि उनका ग्रह भी नहीं रहा तो वह गर्जन ऑफ द गैलेक्सी की टीम के साथ निकल गए हैं।