Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
LPG cylinder prices Increased third consecutive month by oil marketing companies-देश में लगातार तीसरे महीने महंगी हुई रसोई गैस - Sabguru News
होम Breaking देश में लगातार तीसरे महीने महंगी हुई रसोई गैस

देश में लगातार तीसरे महीने महंगी हुई रसोई गैस

0
देश में लगातार तीसरे महीने महंगी हुई रसोई गैस
LPG cylinder prices Increased third consecutive month by oil marketing companies
LPG cylinder prices Increased third consecutive month by oil marketing companies

नई दिल्ली। देश में रसोई गैस की कीमत लगातार तीसरे महीने बढ़ी है और 1 मई से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर 28 पैसे तथा बिना सब्सिडी वाला छह रुपए महंगा हो गया।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से दिल्ली में सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का गैस सिलिंडर 496.14 रुपए का हो गया। अप्रेल में इसकी कीमत 495.86 रुपए थी। बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 706.50 रुपए से बढ़कर 712.50 रुपए हो गई।

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर 29 पैसे तक और बिना सब्सिडी वाला छह-छह रुपए महंगा हुआ है। फरवरी के बाद यह लगातार तीसरा महीना है जब रसोई गैस महंगी हुई है।

कोलकाता में सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर अब 499 रुपए की बजाय 499.29 रुपये का, मुंबई में 493.57 रुपये की बजाय 493.86 रुपये का और चेन्नई में 483.74 रुपए की बजाय 484.02 रुपए का मिलेगा।

बिना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर आज से कोलकाता में 738.50 रुपए का, मुंबई में 684.50 रुपए का और चेन्नई में 728 रुपए का मिल रहा है।