Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Maruti Suzuki Sales Fall 17 percent in April-मारुति के वाहनों की बिक्री अप्रेल में 17 फीसदी घटी - Sabguru News
होम Business Auto Mobile मारुति के वाहनों की बिक्री अप्रेल में 17 फीसदी घटी

मारुति के वाहनों की बिक्री अप्रेल में 17 फीसदी घटी

0
मारुति के वाहनों की बिक्री अप्रेल में 17 फीसदी घटी

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री अप्रेल में 17.2 प्रतिशत घटकर 1,43,245 वाहन रह गई। अप्रेल 2018 में यह आंकड़ा 1,72,986 वाहन रहा था।

कंपनी द्वारा बुधवार को जारी मासिक वाहन बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक उसके यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री आलोच्य अवधि में लगातार दूसरे माह घटी है। अप्रेल में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 19.6 प्रतिशत घटकर 1,63,434 वाहन से 1,31,385 वाहन रह गई। यात्री वाहनों में कारें, उपयोगी वाहन और वैन शामिल हैं।

कंपनी ने बताया कि उसके ऑल्टो, पुराने वैगन आर की बिक्री 39.8 प्रतिशत घटकर 37,794 इकाई से 22,766 इकाई रह गई। नए वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बैलेनो, डिजायर और टूर एस जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 13.9 प्रतिशत घटकर 83,834 से 72,146 इकाई रह गई।

मिड साइज के यात्री वाहन सियाज की बिक्री 5,116 से 45.5 प्रतिशत घटकर 2,789 इकाई रह गयी। इस तरह उसके कुल यात्री कारों की बिक्री 22.9 प्रतिशत घटकर 1,26,744 इकाई से 97,701 इकाई रह गई।

हालांकि, जिप्सी, एर्टिगा, एस-क्राॅस, वितारा ब्रेजा जैसे उपयोगी वाहनों की बिक्री 20,804 इकाई से 5.9 फीसदी बढ़कर 22,035 इकाई हो गई। ओमनी और ईको वैनों की बिक्री 15,886 इकाई से 26.7 प्रतिशत घटकर 11,649 इकाई रह गई।

हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री भी 1,544 इकाई से 50.2 प्रतिशत बढ़कर 2,319 इकाई हो गई। इस प्रकार हल्के वाणिज्यिक तथा यात्री वाहनों समेत कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 19 प्रतिशत घटकर 1,64,978 इकाई से 1,33,704 इकाई रह गई। इस दौरान कंपनी का निर्यात 14.6 प्रतिशत बढ़कर 8,008 इकाई से 9,177 इकाई पर पहुंच गया।